Home मनोरंजन Carry on Jatta 3 OTT Release Date & Streaming Platform Details: कब...

Carry on Jatta 3 OTT Release Date & Streaming Platform Details: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे कैरी ऑन जट्टा 3?

नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं भारतीय पंजाबी भाषा की मिस्ट्री, कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ओटीटी रिलीज डेट एंड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Carry on Jatta 3 OTT Release Date & Streaming Platform) के बारे में, कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप फिल्म को देख सकते है ? साथ ही पता लगाने का प्रयास करेंगे की फिल्म के डिजिटल राइट्स किसने खरीदे है ?

Kerala Crime Files OTT Release: केरला क्राइम फाइल वेब सीरीज़ कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी?

Carry on Jatta 3 OTT Release Date & Streaming Platform Details | OTT Release Date of Carry on Jatta 3 Streaming Platform | : कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे कैरी ऑन जट्टा 3?

Carry on Jatta 3 OTT Release Date & Streaming Platform Details

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कैरी ऑन जट्टा 3 फिल्म को स्मीप कांग ने डायरेक्ट किया है, और इसे हम्बल मोशन पिक्चर्स ने निर्माण किया है। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म “Carry on Jatta 2” का सीक्वल है, जिसमे हमे गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बजवा मुख्य भूमिका में देखने को मिल रही है । इसके अलावा फिल्म में आपको गुरप्रीत घुग्गी, कविता कौशिक, बिन्नू ढिल्लों, नसीर चिन्योटी, जसविंदर भल्ला, बी.एन. शर्मा और करमजीत अनमो जैसे प्रसिद्ध कलाकार देखने को मिलने वाले है। अधिकतर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2 महीने के बाद ही रिलीज़ होती है, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि कैरी ऑन जट्टा 3 को ओटीटी पर कब रिलीज किया जाएगा?

Who is Puneet Superstar Winner of BB OTT 2? | कौन है पुनीत सुपरस्टार जिन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता माना जा रहा है ?

कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे कैरी ऑन जट्टा 3?

कैरी ऑन जट्टा 3 (Carry on Jatta 3) ओटीटी रिलीज डेट के बारे में जानने से पहले, फिल्म के बजट की बात करे तो फिल्म 13-14 करोड़ा रुपए में बनकर तैयार हुई है। अभी जो जानकारी मीडिया से सामने आ रही है उसके मुताबिक भारत में फिल्म को लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया, ओवरसीज यानि हिंदू राष्ट्र (भारत) के बहार फिल्म को 200 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है, इस तरह फिल्म वर्ल्ड वाइड 2200 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। आपको बता दे की फिल्म को अच्छी रेटिंग प्राप्त नहीं हुई है, IMDb पर 4.9/10, Times of India पर 3.5/5 और Gadgets पर 360 3.9/5 है। दृश्यों की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला यही कारण है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी अधिक बढ़ चुकी है, और सभी इस सवाल का जवाब इंटरनेट पर खोज रहे है।

OTT Release Date of Carry on Jatta 3 Streaming Platform

जैसा कि आप सभी को मालूम है अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जरूर रिलीज की जाती है, और बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो फिल्म को थिएटर में जाकर नहीं देख पाता। ओटीटी पर रिलीज करने के लिए अभी मौजूदा समय में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है जैसे Netflix, prime video, Hotstar, mx player, sonyliv app, voot app इत्यादि। लेकिन इनमे से एक पर ही रिलीज होने वाली है। अधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना यही जा रहा है कि अमेजॉन प्राइम वीडियो पर फिल्म को स्ट्रीम किया जा सकता है। अधिकारी कैरी ऑन जट्टा 3 (Carry on Jatta 3) ओटीटी रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Adipurush OTT Release Date and Streaming Platform Details in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here