Sridevi Kapoor Death Forensics Report News, Shree Devi Death Report (श्रीदेवी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट): एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई है। UAE के अखबार खलीज टाइम्स ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट को जारी कर दिया है। इसमें श्रीदेवी की मौत का कारण दुर्घटनावश डूबने को बताया गया है। खलीज टाइम्स के अनुसार श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के भी पाया गया है। इसके अलावा खलीज टाइम्स ने डॉक्टरों की तरफ से इस बात को भी साफ कर दिया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण नहीं हुई थी।
खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार श्रीदेवी की मौत में साजिश का कोई एंगल नजर नहीं आया है। दुबई में श्रीदेवी के रिश्तेदार कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हुए हैं। इनमें दुबई स्थित भारतीय काउंसलेट से श्रीदेवी के पासपोर्ट को कैंसिल करना भी सम्मिलित है।श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के कण का मिलना इस बात को साबित करता है उन्होंने शराब पी हुई थी। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार बाथरूम में उन्हें चक्कर आया था, इसके बाद वो बाथटब में गिर पड़ीं। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार बाथटब में डूब कर ही उनकी मौत हुई है|
#FLASH Forensic report says, #Sridevi died from accidental drowning (Source: UAE’s Gulf News) pic.twitter.com/eWXdw1p1ZL
— ANI (@ANI) February 26, 2018
गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार श्रीदेवी अपना बैलेंस खोने के कारण, बाथटब में गिर पड़ीं। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार श्रीदेवी की बॉडी को शवलेपन गृह ले जाया गया है। भारत भेजे जाने से पहले श्रीदेवी की बॉडी पर केमिकल का लेप लगाया जाएगा ताकि उनकी बॉडी खराब ना हो।