नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश अयोध्या से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या कैंट कोतवाली क्षेत्र के उसरु स्थित सनबीम स्कूल में शुक्रवार को दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की रहस्यमय ढंग से स्कूल के तीसरी मंजिल से गिरकर मृत्यु हो गई। लेकिन आपको बता दें कि स्कूल प्रबंधक ने इस पूरे मामले पर कहा है कि झूले से गिरने के कारण यह हादसा हुआ है। लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि छात्रा ऊपर से गिरती हुई दिखाई दे रही है।
Ayodhya 10th Girl Death Fall from School Terrace
उत्तर प्रदेश पुलिस ने छात्रा की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की हर एक अंकल से जांच पड़ताल कर रही है। वही मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह एक मर्डर था, जिसे हादसे का रूप दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे की उसरू निवासी संजीव श्रीवास्तव की पुत्री अनन्या श्रीवास्तव (15) सनबीम स्कूल में दसवीं की छात्रा है। मृतक छात्रा के दादा मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुक्रवार को स्कूल की मैगजीन में आर्टिकल छपने को देने के लिए स्कूल से प्रधानाचार्या में फोन करके बुलाया था।
Breaking News: Tragic Incident Unfolds at Prominent Sunbeam School in Ayodhya #juticeforaanya
In a shocking turn of events, Sanya (Aanya) Srivastava, a 10th-grade student, tragically lost her life under suspicious circumstances. pic.twitter.com/SpHyCM7cJl— Khushi Tiwari (@KhushiT778) May 27, 2023
स्कूल ने बोला झूठ ?
सुबह के तकरीबन 8:40 बजे वह स्कूल गई थी, तकरीबन 10:00 बजे माता पिता को फोन आया है कि उनकी बेटी झूले से गिरकर घायल हो गई है। स्कूल प्रबंधक के लोग बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए, उसके बाद नाका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद नियावा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #juticeforaanya हैशटैग!
जानकारी के मुताबिक छात्रा के सिर, पैर, कूल्हे आदि पर गंभीर चोटे आई थी, अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा ने करीब 5:00 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्ची किसी झूले से नहीं बल्कि छत से गिरी थी। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल हर एक एंगल से कर रही है। वही अब सोशल मीडिया पर #juticeforaanya ट्रेड कर रहा है, और लोग बच्ची को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।