नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बात तो शुरू हुई थी कौन हैं Linda Yaccarino? जिन्हें मस्क बना सकते हैं Twitter का नया CEO! जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Elon Musk ने ट्विटर CEO का पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि अगला सीओ कौन होने वाला है? Elon Musk ने नए सीईओ का नाम की घोषणा तो नहीं कि है, लेकिन इन दिनों एक नाम काफी चर्चाओं में बना हुआ है जो की Linda Yaccarino है। तो चलिए विस्तार में जानते है अगले CEO कौन हो सकता है ?
Dog in Twitter Logo: ट्विटर का लोगो होगा चेंज, चिड़िया कि जगह लेगा कुत्ता ?
Who is Linda Yaccarino Twitter New CEO?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Linda Yaccarino मौजूदा समय में NBC Universal के ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरमैन हैं। मस्क ने गुरुवार को Twitter के नए CEO को लेकर ऐलान किया है, यही कारण है की इसके बाद से Linda का नाम सामने आ रहा है और यह जान काफी चर्चाओं में बना हुआ है।
कौन हैं लिंडा याकारिनो? जिन्हें मस्क बना सकते हैं ट्विटर के नए सीईओ!
Elon Musk ने गुरुवार, 11 मई 2023 को ट्वीट करके इसकी जानकारी शेयर की है। एलोन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने X/Twitter के नए CEO को हायर कर लिया है, वो अगले 6 हफ्तों में अपना काम शुरू करेंगी। मेरा रोल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO का होगा। मैं प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और sysops का काम देखूंगा”
कौन हैं Linda Yaccarino?
लेकिन Elon Musk ने स्पष्ट तौर पर ट्विटर के अगले सीईओ का नाम नहीं बताया, यही कारण है कि इसके बाद से ही Twitter CEO कौन होगा इसके कयास लगाए जा रहे हैं, सबसे अधिक नाम जो चर्चा में बना हुआ है वह Linda Yaccarino का है, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की उन्हें ट्विटर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Twitter New CEO?
आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आगे का Linda Yaccarino कौन है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Yaccarino एक नामी चेहरा हैं, वह NBC Universal के साथ पिछले 20 साल से जुड़ी हुई हैं, और कंपनी में लीडरशिप की भूमिका निभा रही है। टि्वटर के अगले सीईओ के लिए Linda Yaccarino के अलावा दूसरा नाम जो सामने आ रहा है Ella Irwin का है। यह तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा की कौन होगा ट्विटर का अगला सीईओ? आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।