नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी सस्ता लैपटॉप खरीदने का सोच विचार कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंफिनिक्स एक नया लैपटॉप लेकर आया है, जिसका नाम है Infinix INBook Y1 Plus Neo लैपटॉप जिसका आज हम Review करेंगे और जानेगे की कीमत क्या है, क्या-क्या फीचर्स मिलने वाला है, बैटरी बैकअप क्या होगा, डिस्पले साइज, प्रोसेसर, रैम इत्यादि जानकारी इस लेख में आपको आगे जानने को मिलने वाली है।
Infinix INBook Y1 Plus Neo Laptop Full Specification Review
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंफिनिक्स ने नए लैपटॉप के तौर पर Infinix INBook Y1 Plus Neo लैपटॉप को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, इसमें आपको दो अलग-अलग वैरीअंट देखने को मिलने वाले है। दोनों ही मॉडल आपको एल्युमिनियम अलॉय फिनिश में मिलते है, जिसका वजन 1.76 किग्रा है और यह 18.15 एमएम पतला है। मीटिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोस्ट मिल जाता है, जो मात्र 1 घंटे में 75% बैटरी को चार्ज कर सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि उनका यह लैपटॉप फुल चार्ज होने के बाद 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 8 घंटे तक का वेब ब्राउजिंग टाइम मिलता है।
Infinix INBook Y1 Plus Neo Display, RAM, Storage
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंफिनिक्स के नए लैपटॉप में आपको विंडोज 11 होम के साथ आथे मिल जाता है, डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें आपको 15.6 इंच स्प्लेंडर जो 1920×1080 पिक्सेल फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें आपक 2 अलग अलग वैरीअंट मिलते है, पहले अभी रेंट में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल जाती है, वही दूसरे मॉडल में आपको 8GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है।
Infinix INBook Y1 Plus Neo Features
Infinix INBook Y1 Plus Neo लैपटॉप कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वाई-फाई 5 802.11ac (2.4GHz+5GHz), ब्लूटूथ 5.1, 2 यूएसबी 3.0, एक एचडीएमआई 1.4, एक यूएसबी-सी (चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए), एक यूएसबी-सी (डेटा ट्रांसफर) और एक माइक्रोएसडी स्लॉट मिल जाता है।
Infinix INBook Y1 Plus Neo Price & Colors
सिल्वर, ब्लू और ग्रे कलर्स में आपको Infinix INBook Y1 Plus Neo लैपटॉप खरीदने को मिलने वाला है, 8GB+256GB मॉडल की कीमत 20,990 रुपये और 8GB+512GB मॉडल की कीमत 22,990 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एक स्पेशल लॉन्च प्राइस है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप e-commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 26 अप्रैल 2023 को खरीद सकते है। टेक न्यूज़ और गैजेट्स रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।