नमस्कार दोस्तों, पंजाब से सड़क हादसे की एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Punjab Hoshiarpur Road Accident) हो गया, इस दर्दनाक हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए, जिसमें से कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। अभी तो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक ये सभी श्रद्धालु खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी मनाने जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है। गढ़शंकर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) दलजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि हादसे में मारे गए अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मस्तान खेड़ा के रहने वाले थे।
Who Was Uttara Baokar Death News: कौन थी मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का 79 साल की उम्र निधन!
Punjab Hoshiarpur Road Accident
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक हादसा (Punjab Hoshiarpur Road Accident) पहाड़ियों के बीच स्थित एक क्षेत्र में हुआ है। चालक ने एक ढलान पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पैदल जा रहे 17 श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी, पुलिस ने आशंका जताई है कि ट्रक के ‘ब्रेक फेल’ हो गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने इस हादसे में मारे गए सभी मृतकों की पहचान कर ली है जिसमे राहुल, सुदेश पाल, संतोष, अंगूरी, कुंती, गीता और रमोह शामिल है।
पंजाब के होशियापुर जिले में हुए सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल!
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ भेजा गया है। जिन्हें मामूली चोटें आई उन्हें गढ़शंकर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दे की गुरु रविदास से जुड़े धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी पर्व पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 3 की मौत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को भी पंजाब के होशियारपुर जिले में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी। पुलिस वालों से मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर जिले के गढ़ी मानासोवाल गांव के लोग बैसाखी के मौके पर लंगर का इंतजाम करने के लिए गढ़शंकर उप प्रमंडल के श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण वाहन पलट गया और तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। देश दुनिया से जुड़े तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।