नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भोला फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bholaa Box Office Collection) जानेगे की फिल्म ने पहले दिन टिकट बेचकर कितने करोड रुपए की कमाई (Kamai) की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी या फिर फ्लॉप, रेटिंग, स्टार कास्ट, रिव्यु, बजट, स्क्रीन काउंट इत्यादि जानकारी इस लेख में आपको जानने को मिलने वाली है। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्याम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह फिल्म उनकी वही कमाल कर पाएगी या फिर नहीं?
Bholaa and Nani Dasara Advance BO Collection: जानें कहां तक पहुंची भोला और दशहरा की अडवांस बुकिंग
Bholaa Box Office Collection & Kamai
मारधाड़-एक्शन से भरपूर फिल्म भोला जिस फिल्म का डायरेक्शन की बागडोर खुद अजय देवगन ने संभाली और फिल्म को इतने बड़े लेवल पर बनाया है कि जिन लोगों ने ओरिजिनल के Kaithi Movie देखि है उन लोगों को भी भोला फिल्म काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक बार फिर से उनकी सुपरहिट जोड़ीदार है यानी कि तब्बू देखने को मिल रही है साथ ही साथ इस फिल्म में मेन विलेन का किरदार प्ले कर रहे दीपक डोबरियाल और फिल्म के अंदर सुपरस्टार अभिषेक बच्चन का भी एक कैमियो नजर आ रहा है।
Bholaa Movie Budget
भोला के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बात करे तो एक रीमिक्स फिल्म होने के बावजूद भी इस फिल्म को जो बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग मिली है वह पिछले महीने रिलीज हुई अक्षय कुमार के फिल्म सेल्फी के फर्स्ट डे कलेक्शन से भी ज्यादा है यानि सेल्फी फिल्म ने लाइफटाइम कलेक्शन जितने का किया था उससे ज्यादा कमाई तो भोला (Bholaa Movie) अपने पहले दिन ही कर चुकी है। भोला फिल्म का टोटल बजट है सिर्फ 80 करोड़ रुपए है। फिल्म का प्रमोशन काफी अच्छे से किया गया था, जिसके चलते फिल्म के प्रमोशन का खर्चा 20 करोड़ का आया था, इस तरह फिल्म का टोटल बजट 100 करोड़ का हो चुका है। तो चलिए जानते हैं आखिरकार फिल्म ने रिलीज़ से पहले बजट से अधिक कमाई कैसे की ?
Bholaa Movie Music, Satellite & Digital Rights
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोला फिल्म (Bholaa Movie) के OTT राइट्स यानि डिजिटल राइट्स (Digital Rights) 52 करोड़ रूपये में बेचे गए है, वही फिल्म के सैटेलाइट राइट्स (satellite rights) 45 करोड़ के बीके है और म्यूजिक राइट (Music rIGHTS) यानी कि गानों के राइट 10 करोड़ में बीके है। तो इस तरह अजय देवगन की फिल्म भोला ने रिलीज़ से पहले 107 करोड़ की कमाई कर ली है।
Bholaa Box Office Collection & Kamai Day 1
चलिए अब बात कर लेते हैं बोला फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bholaa Movie Box Office Collection) के बारे में, फिल्म को मॉर्निंग वाले शो में काफी अच्छी ऑक्युपेंसी मिल रही है, सिंगल स्क्रीन पर फिल्म हाउसफुल जा रही है। अभी जो आंकड़े निकल कर सामने आ रहे उसके मुताबिक फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से 15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है, वही इंडिया ग्रोथ कलेक्शन 18 करोड का होता हुआ दिखाई दे रहा है। यानि फिल्म पहले दिन दुनिया भर से 21 करोड़ की कमाई कर सकती है। कमेंट करके बताइएगा क्या अजय देवगन की भोला फिल्म आपको कैसी लगी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर? Bholaa फिल्म के आने वाले दिनों की कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।