Home मनोरंजन Bholaa and Nani Dasara Advance BO Collection: जानें कहां तक पहुंची भोला...

Bholaa and Nani Dasara Advance BO Collection: जानें कहां तक पहुंची भोला और दशहरा की अडवांस बुकिंग

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है अजय देवगन के अपकमिंग फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर 30 मार्च 2023 को रिलीज होने जा रही है, उसके एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bholaa and Nani Dasara Advance Box Office Collection) के बारे में। आपको बता दें कि इस दिन बॉक्स ऑफिस पर नानी की पैन इंडिया फिल्म दशहरा भी  रिलीज हो रही है। दोनों फिल्में के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म भोला ब्लॉकबस्टर मूवी कैथी की रीमेक है। वही नानी कि फिल्म किसी का रीमेक नहीं लेकिन इसकी तुलना पुष्पा और केजीएफ से की जा रही है। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है, और अब एडवांस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है तो चलिए जानते किस फिल्म ने बाज़ी मारी है ?

Bholaa and Nani Dasara Advance Box Office Collection | ajay devgn bholaa nani dasara releasing 30 march box office day 1 advance booking comparison | Bholaa Vs Nani Dasara

Bholaa and Nani Dasara Advance Box Office Collection

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मार्च के आखिरी सप्ताह में भोला और दशहरा दो फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है।भोला में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी लोगों को फिर से एंटरटेन करने आ रही है। वहीं दशहरा में नानी के साथ कीर्ति सुरेश हैं, जिसे 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिसमें तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी शामिल है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोनों फिल्मों के दर्शक अलग-अलग है इस लिए कुछ खास कंपटीशन नहीं देखने को मिलेगा।

Bholaa Advance Box Office Collection

हालांकि जो अभी जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक भोला फिल्म ने एडवांस में मात्र 1.15 करोड़ रुपये  एडवांस कलेक्शन किया, जिस प्रकार फिल्म को लेकर हाइप मार्केट में लेकर जा रही है, उस प्रकार की कमाई फिल्म को नहीं होती दिखाई दे रही। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि माउथ पब्लिसिटी के कारण फिल्म की कमाई में तेजी देखी जा सकती है।

Nani Dasara Advance Box Office Collection

वहीं दूसरी तरफ दशहरा की अडवांस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म एक एडवांस कलेक्शन  2.25 करोड़ ग्रॉस हुआ है। देशभर में इसके 1.18 लाख टिकट बिक चुके हैं।  फिल्म की ज्यादातर कमाई तेलुगू भाषा में हुई है, हिंदी भाषा में केवल दो लाख की कमाई हुई है। अभी यह बताना काफी मसूकिल है की दोनों में से कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारने वाली है, आप किस फिल्म को देखना पसंद करेंगे कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here