नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन आप ग्रेटर फरीदाबाद से दुःख खबर निकल कर सामने रही है, जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे की भूकंप के तेज झटकों से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-84 में बीपीटीपी पार्क इलीट प्रीमियम सोसाइटी के 13 टावर में से 10 टावर के ढांचे में दरार आ गई। इमारत में इन तारों को देखने के बाद सोसायटी के लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताभिकसोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने इस मामले में बिल्डर के सामने शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि बिल्डिंग के ढांचे की जांच पड़ताल कराइ जा सके।
Crack in the tower of Greater Faridabad
बता दे की मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस करने पर सोसाइटी के लोग भागकर नीचे आ गए थे, और खुले स्थान पर खड़े हो गए थे, जब कुछ सेकंड बादभूकंप के झटके बंद हो गए तो लोगों ने राहत की सांस ली। बुधवार की दोपहर ग्रेटर फरीदाबाद की बीपीटीपी पार्क इलीट प्रीमियम सोसाइटी के लोगी ने देखा की सोसाइटी में के एल, जी और जे टावर की दीवार पर दरारें दिखाई दे रही है। जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने तुरंत इसके बारे में सोसाइटी की आरडब्ल्यूए को बताया। सूचना मिलने के तुरंत बाद आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मोके पर पहुंचे और सभी टावर की जांच की, बताया की कुल 13 टावर की जांच की गई है।
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-84 में बीपीटीपी पार्क इलीट प्रीमियम सोसाइटी के टावर में दरार, लोगो के बिच दहशत का माहौल!
सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के प्रधान अवनिंद्र तिवारी ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि फ्लैट की दीवारों में तो किसी प्रकार की दरार नहीं मिली है, लेकिन सोसाइटी की सार्वजनिक जगह जैसे लिफ्ट लॉबी, सीढ़ियों पर अग्निशमन यंत्रों के आस-पास दरारें देखने को मिली है, साथ ही जानकारी दी गई है की यह दरारें सोसाइटी के 13 टावर में से 10 में देखने को मिली है। सबसे अधिक दरारें के, जे, जी और एल टावर में बताई जा रही है। जिसके बारे में सोसाइटी के सभी लोगों को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद सोसायटी के लोगों के बीच दहशत का माहौल है, लोगो को चिंता शता रही है की आगे क्या होगा ? अब आगे क्या कुछ होगा लोगो को बिल्डिंग से खली किया जायेगा या फिर नई ? इन सभी सवालों के जवाब आनी वाले दिनों में पता चलने वाले है।