नमस्कार दोस्तों, उड़ीसा के जाने-माने डीजे और सिंगर अक्षय कुमार यानी डीजे एजेक्स ने आत्महत्या (DJ Azex Suicide) कर ली है, बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक डीजे एजेक्स का शव उनके घर पर फांसी के फंदे लटका हुआ मिला था, बता दे की अक्षय कुमार (DJ Azex) भुवनेश्वर के रहने वाले थे। जैसे उनका शव मिला तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लेकिन अब जो खबर निकल कर सामने आ रही है वह बेहद चौंकाने वाली है, दावे किए जा रहे हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। तो चलिए जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
DJ Azex Suicide Case
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार (DJ Azex) के उनकी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ समय से संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि उनकी गर्लफ्रेंड का उनके अलावा किसी और लड़के के साथ रिलेशनशिप था। 18 मार्च 2023 को श्री बांके बिहारी डीजे को परिवार के लोगों ने घर में जाते हुए देखा था। लेकिन उसके बाद वह काफी समय तक अपने घर से बाहर नहीं निकला, जिसके बाद परिवार को चिंता होने लगी और परिवार वालों ने फ़ोन किया, दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला, जिसके बाद परिवार वालों की चिंता और अधिक बढ़ गई।
गर्लफ्रेंड से परेशान होकर अक्षय कुमार (DJ Azex) ने की आत्महत्या, दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ चल रहा था चक्कर!
काफी देर तक दरवाजा खुलवाने के बाद, परिवार वालों ने अक्षय कुमार (DJ Azex) के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, जिसके बाद परिवार वालों ने जो कुछ देखा वह देखने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, दरअसल डीजे एजेक्स से चादर को लपेट कर फंदे से फांसी लगा ली थी। तुरंत शव को नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (DJ Azex Death) कर दिया। मृतक के परिवार वालों ने DJ Azex की गर्लफ्रेंड और उनके दोस्तों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, जल्द ही पुलिस दोस्तों और गर्लफ्रेंड से पूछताछ करेगी।
Who Was DJ Azex? (कौन थे अक्षय कुमार डीजे एजेक्स)
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अक्षय कुमार (DJ Azex) के स्मार्टफोन को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके आधार पर आगे की जांच पड़ताल शुरू की जाएगी। अगर आपको नहीं मालूम कि DJ Azex कौन थे ? तो आपकी जानकारी ले बता दे कि तकरीबन 9 साल से डीजे सिंगिग कर रे थे, और वह अपने इलाके में काफी पॉपुलर थे। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।