ndia vs South Africa 5th ODI Live Cricket Score Card Update (इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग, Ind vs SA Live Streaming Online):चौथे वनडे में हर का मुँह देखने वाली भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में आज मंगलवार (13/फरवरी/2018) को पांचवें वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हारने के इरादे से उतरेगी। भारत ने छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन चौथे वनडे में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए सीरीज में अपने को बनाए रखा है। पिछले कुछ सालों के दौरान वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बदल सकती है। साल 2013-14 के दौरान हुई वनडे सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 से हार का मुँह देखने पड़ा था। 2010-11 में हुई सीरीज में मेहमान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय टीम 2-3 से सीरीज हार कर वापिस आई।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर देखा जा सकता है। लाइव प्रसारण दोपहर 4:00 बजे से शुरू होगा। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLIV App और इसकी वेबसाइट SonyLiv.com पर होगी। इसके अलावा लाइव स्कोर, अपडेट्स और एनालिसिस के लिए https://hindi.dekhnews.com/sports/ पर पढ़ सकते है|
इस वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। विराट ने पहले चार वनडे मैचों में अब तक कुल 393 रन बना लिए है, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी सीरीज में अच्छी फार्म में दिखाई दे रहे है और आज को होने वाले पांचवें वनडे मैच में वह टीम की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो हने की सम्भावना है। सीरीज के पहले चार वनडे मैचों में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मात्र 40 रन बनाए हैं और कप्तान कोहली पांचवें वनडे में उन्हें मैदान से बाहर रखने का फैसला भी आकर सकते है।
ये भी पढ़े- PadMan Box Office Collection: जाने पाँचवें दिन की कमाई|
SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-
CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-
KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-
दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे या केदार जाधव में से किसी को रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस सीरीज में टेढ़ी खीर साबित हुए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से कप्तान कोहली को पांचवें वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।