Home शायरी Farz (Duty) Shayari Status Quotes Caption Image Photo | फर्ज (ड्यूटी) शायरी,...

Farz (Duty) Shayari Status Quotes Caption Image Photo | फर्ज (ड्यूटी) शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इमेज फोटो इत्यादि हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं फर्ज (ड्यूटी) शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इमेज फोटो इत्यादि हिंदी में। हर एक इंसान को अपने जीवन में अपने अपने फर्ज पता होना बहुत जरूरी है, लेकिन काफी लोगों को अपने फर्ज मालूम होने के बावजूद भी वह उसे नजरअंदाज करते हैं, जिसमें से कुछ भी मजबूरी होती है तो कुछ जानबूझकर ऐसा करते हैं, आप कौन सी कैटेगरी में आते कमेंट करके जरूर बताएं।

Motivational & Inspirational Quotes Shayari Status for New Year 2023 in Hindi

Best Collection of Farz (Duty) Shayari Status Quotes Caption Image Photo in Hindi for Whatsapp DP FB Instagram Twitter | फर्ज (ड्यूटी) शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इमेज फोटो इत्यादि हिंदी में।

Farz (Duty) Shayari Photo in Hindi

हर एक देश में हर एक युवक को अपने फर्ज के बारे में पता चल जाए तो हर एक देश बुलंदियां छू सकता है, लेकिन ऐसा होना असंभव है। अधिकतर लोग अपनी ड्यूटी को इमानदारी से नहीं निभाते, यही कारण है कि वह अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते। अगर आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते है तो आपको अपने फर्ज को समझना होगा और कार्य करने होंगे, अगर ऐसा करने में आपको कठिनाई आ रही है तो आपके मोटिवेशन के लिए आज हम आपके लिए Farz (Duty) Shayari Status Quotes Caption Image Photo in Hindi लेकर आये है।

बदले पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्टेटस | Revenge (Badla) Quotes Shayari Status Caption in Hindi

मैं शहर भी आया तो कर्ज लेकर,
अपनी हर जिम्मेदारी का फर्ज लेकर,
किसने सोचा था बिक जाऊँगा
चंद पैसों में हजारों दर्द लेकर।

किस कदर अपने फर्ज़ को निभाया है मैंने,
हादसों में अपना सब कुछ गंवाया है मैंने,
पूरे न हों, न सही, मगर ये धुंधले न हों,
धोकर के अपने ख़्वाबों को सुखाया है मैंने।
साजन

Farz (Duty) Status Image in Hindi

रिश्तों से भरी जिंदगी में फ़र्ज़ का तकाज़ा रहा,
उम्र लगा दी मर्ज में, जख्म फिर भी ताजा रहा,
जिन अपनों के खातिर खार होते रहे आखिर तक
उनके होते हुए गैरों के कंधों पे अपना जनाजा रहा।

तुम्हारी काबिलियत का क्या फायदा,
तुम तो बेटे होने का फर्ज भी निभा ना सकें।

दिल की बात इक-दूसरे से बताते रहो,
इश्क़ का फर्ज चुपके-चुपके निभाते रहो।

बड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है,
बड़े होने का फर्ज निभाना बड़ी बात हैं।

Farz (Duty) Quotes Photo in Hindi

जिंदगी दो लफ्जों में अर्ज हैं,
आधी कर्ज है तो आधी फ़र्ज़ हैं।

उम्र गुजर जाती है तराजू की तरह,
कभी फ़र्ज भारी होते है कभी अरमान।

जिंदगी की इन उलझी हुई राहों में,
फ़ना होना है बस फ़र्ज़ की बाहों में।

अक्सर खुशियों के आस-पास ही गम होते हैं,
दोस्ती का फर्ज निभाने वाले दोस्त कम होते हैं।

Farz (Duty) Caption Image in Hindi

मोहब्बत में खुद को फना कौन करेगा,
मेरे सिवा ये फ़र्ज़ अदा कौन करेगा।

गिरते-गिरते सम्भल रहे हैं हम,
है फ़र्ज़ चलना तो चल रहे हैं हम।

आहिस्ता चल ऐ जिंदगी,
कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी है,
कुछ फर्ज निभाने बाकी हैं।

खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिये,
कुछ यूँ इंसानियत का फर्ज निभाकर तो देखिये।

ऐ मेरे हौसले तू यूँ ना हार मान,
जिंदगी में अभी कई फर्ज निभाने हैं।

फर्ज (ड्यूटी) शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इमेज फोटो इत्यादि हिंदी में

21वीं सदी में बड़े हो या छोटे हर किसी को फर्ज (ड्यूटी) समझाना बहुत कठिन हो गया है, यही कारण है की आज अमीर और गरीब की खाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। किसी भी व्यक्ति को सफल होने के लिए वैसे तो काफी चीजें महत्वपूर्ण होती है, इनमें से एक फर्ज (ड्यूटी) भी है, जो ईमानदारी के साथ अपने फर्ज अदा करते हैं वह जीवन में काफी सफल व्यक्ति बनता है और उन्हें खुद की और अपने सामने वाले की इम्प्रोटॉन्स मालूम होती है।

उन्नति पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स | Progress Quotes Shayari Status Caption in Hindi

जिन मुश्किलों में मुस्कुराना हो मना
उन मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है,
जिस वक़्त जीना गैर-मुमकिन-सा लगे
उस वक़्त जीना फर्ज है इंसान का।
गोपालदास ‘नीरज’

इंसानियत का फ़र्ज़ निभाना हमारा कर्तव्य है,
अगर ईश्वर ने हमें सब कुछ दिया है तो
इंसानियत के कार्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए।

इश्क़ हो या कोई रिश्ता हो
अगर आपको हक मिलता है,
तो उसके साथ-साथ कई फर्ज
और कई जिम्मेदारियां भी
निभानी पड़ती हैं।

जब बात स्वाभिमान की हो
तो इश्क़ से हाथ छुड़ाना पड़ता है,
फिर चाहे कोई बेवफा कहे या बेरहम
कुछ फर्ज खुद से निभाना पड़ता है।

प्यार हो या फ़र्ज़
मैं बड़ी सिद्द्त से निभाता हूँ,
इतना सब करने के बाद भी
मैं हर बार अकेला रह जाता हूँ।

आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे आपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं, जो अपने फर्ज (ड्यूटी) को काफी अच्छे से समझते है, इसके अलावा इस आर्टिकल को आप उनके साथ भी साझा कर सकते हैं जो अपने फर्ज (ड्यूटी) को नहीं समझते। ऐसे ही विषयो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

नास्तिक पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | Atheist (Nastik) Quotes Shayari Status Caption Slogans in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here