Home शायरी Kanta (Thorn) Shayari Status Quotes Caption in Hindi | कांटो पर शायरी,...

Kanta (Thorn) Shayari Status Quotes Caption in Hindi | कांटो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कांटो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि हिंदी भाषा में। जैसा कि आप सभी को मालूम है हमारे जीवन में हमें हर एक प्रकार का इंसान मिलता है, जिसमें से कुछ आपके लिए अच्छे होते हैं तो कुछ बेकार साबित होते हैं, लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो आपके जीवन में कांटे की तरह होते हैं जो हमेशा आपके जीवन में मुसीबतें पैदा करते हैं, इन्हें आप हेटर्स के तौर पर भी देख सकते है, जिन्हे हमेशा आपसे इर्षा (चीड़) रहती है, अगर आपके जीवन में भी ऐसे लोग हैं जो आपको कांटे की तरह चुभते हैं तो आज हम आपके लिए Kanta Shayari Status Quotes Caption in Hindi इत्यादि लेकर आया है जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं।

वर्ल्ड रोज़ डे | Happy World Rose Day Quotes Shayri Status in Hindi

Best Collection of Kanta (Thorn) Shayari Status Quotes Caption Image Photo in Hindi for Whatsapp DP FB Instagram Twitter Reddit | कांटो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि

Kanta (Thorn) Shayari in Hindi

जिस प्रकार हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार कांटे शब्द के भी दो पहलू होते हैं, जिस प्रकार गुलाब के फूल को बचाने के लिए डाली पर कांटे लगे होते हैं, उसी प्रकार हमारे जीवन में भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कांटे की तरह चुभते जरूर है लेकिन वह आपका भला चाहते हैं। अगर आपके जीवन में भी ऐसे लोग मौजूद हैं लेकिन कभी आप उन्हें अपनी फीलिंग नहीं बता पाए तो आप इस आर्टिकल में दिए गए कांटो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Benefits of Crying in Hindi | रोने के ये फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान !

मोहब्बतों में नये कर्ज चढ़ते रहते हैं,
मगर ये किसने कहा है कि हिसाब करो,
तुम्हें ये दुनिया कभी फूल तो नहीं देगी
मिले हैं काँटें तो काँटों को ही गुलाब करो।

अपना हिस्सा कभी माँग कर देखो,
सारे रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे,
और अपना हिसाब छोड़ कर देखो
सारे काँटें गुलाब हो जायेंगे।

रिश्ता रहेगा, दर्द संभाला न जाएगा,
काँटा इश्क़ का जो चुभा, निकाला न जाएगा।

Kanta (Thorn) Status in Hindi

अगर फूलों से प्यार होगा,
तो काँटों से तकरार होगा।

काँटा चुभने का डर तभी सताता है,
जब उस निकालने का हुनर नहीं आता हैं।

मन को नियंत्रित करना सीखें,
क्योंकि अनियंत्रित मन ही
आपके और आपकी सफलता
के बीच का काँटा हैं।

गरीब गिरे पहाड़ से कोई ना पूछे हाल,
अमीर को कांटा लगे तो पूछे लोग हजार।

खुदा ने बेवजह ही कांटों को नहीं बनाया हैं,
पैर में चुभे काँटों ने भी संभलकर चलना सिखाया है।

Kanta (Thorn) Quotes in Hindi

दुनिया की मत सुनो
लोग कुछ ना कुछ कहेंगे ही,
फूलों सा मिजाज रखते हो
काँटें तो साथ रहेंगे ही।

एक ज़ख्म भरते नहीं
कि दूसरे मिल जाया करते हैं,
अक्सर फूलों की चाह में
हमें काँटें मिल जाय करते हैं।

इंसानों के मन में काँटा है,
या पेड़ों के तन पर काँटा है,
पेड़ों ने हरदम अपना फल बाँटा है
लेकिन इंसानों ने पेड़ों को काटा हैं।

न हम-सफर न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

कभी जब पांव में काँटा चुभेगा,
पता भी दर्द का तब ही चलेगा।

Kanta (Thorn) Caption in Hindi

बढ़ाकर आत्मविश्वास अपना
जो कभी ना माने हार,
हटाकर राह के काँटों को बढ़ता जाये
वो जीत ले सारा संसार।

खामोशियाँ चुभती हैं इस तरह,
काँटें हो मुट्ठी में बंद जिस तरह।

अगर तुम मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हो,
तो देखो पैरों में बेड़ियाँ है या कोई काँटा चुभा है।

खुद से मिलूं ऐसे पहले कोई मिला नहीं,
जिंदगी जियूँ ऐसे मरुँ तो गिला नहीं,
काँटें बदन पे उग आएं लाख मुझे मंजूर मगर
रूह से खिलूँ ऐसे पहले कोई खिला नहीं।

कांटो पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि हिंदी में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांटा (Thorn) यह पेड़ और पौधों की डालियों में होता है। अक्सर आपने कई शेरो शायरी में सुना होगा की  गुलाब की हिफाजत के लिए कांटो को बनाया गया है, लेकिन प्रकृति के इस अजूबे को हर कोई नहीं समझ पाता, और भी काफी कुछ राज़ हो सकते हैं जो इंसान कभी ना समझ पाए। अगर आपके जीवन में भी कुछ ऐसे लोग मौजूद है अच्छी नहीं आप समझ नहीं पाते तो आज आप उनके लिए Kanta (Thorn) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi का इस्तेमाल कर सकते है, और अपनी भावना कौन के प्रति जाहिर कर सकते है।

Tulsi Pujan Diwas Quotes Shayari Status Caption in Hindi | तुलसी पूजन दिवस पर सुविचार!

जिंदगी की डाल पर दुःख के काँटें हैं,
मगर वक़्त आने दो सुख के फूल भी खिलेंगे।

रस्ते ही जहाँ टूटे मिले थे
ऐसे भी कुछ मोड़ आए,
फूलों के धोखे में हम तो
कांटों से दिल जोड़ आए।

जिंदगी अगर काँटा है,
तो मित्र फूल-सा प्यारा है,
जिंदगी में अँधेरा है
तो मित्र चमकता सितारा है।

कांटें इतने जख्म नहीं देते है,
कि मंजिल तक ना चला जाएँ।

हृदय प्रसन्न हो तो काँटें भी सुंदर लगते हैं,
वरना सुंदर फूल भी आँखों को चुभते हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपको Kanta (Thorn) Shayari Status Quotes Caption Image Photo in Hindi अवश्य पसंद आये होंगे, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार के तमाम विषयों पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here