नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं साल 2022 में इंडियन बॉक्स ऑफिस से सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्मों (Top 10 Highest Bollywood Box Office Collection 2022) के बारे में, साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ है, बॉलीवुड की कई फिल्मों का बहिष्कार किया गया तो कई फिल्मे कई कारणों के चलते बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। लेकिन इसी बिच कुछ ऐसी फिल्मे भी रही जिन्होंने इतने मुश्किल समय में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के दम पर सुपर हिट साबित हुई। तो चलिए बगैर समय बर्बाद करें शुरू करते है।
Bollywood Movies Releases Of 2023 List | साल 2023 में रिलीज होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्में!
Top 10 Highest Bollywood Box Office Collection 2022
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
साल 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र, साल 2022 की सबसे सक्सेसफुल बॉलीवुड फिल्म रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से 257.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जो कि साल 2022 का बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था।
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बगैर किसी प्रमोशन के बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल कर दिखाया जो बड़ी बड़ी फिल्में नहीं कर पाती, केवल माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस से 252.90 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
दृश्यम 2 (Drishyam 2)
अजय देवगन, तबु और अक्षय खन्ना की फिल्म दृश्यम 2 को हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ किया गया था, और अब फिल्म को रिलीज़ हुए करीब पांच हफ्ते पूरे हो चुके है, ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 224.68 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म हिट साबित हुई।
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के यंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने 185.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का बहिष्कार भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की। फिल्म में हमे कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तबु देखने को मिली थी।
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया ने जबरदस्त भूमिका निभाई थी, उनके काम की काफी तारीफें की गई। बेहतरीन एक्टिंग और कहानी के दम पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से कुल 129.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
जुगजुग जियो (Jugjugg Jeeyo)
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा, ऐसा हम इस लिए कह रहे है फिल्में बड़े चेहरे होने के बावजूद फिल्म 100 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई, जी हां हम बात कर रहे है जुगजुग जियो फिल्म की कमाई के बारे में, इंडियन बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने मात्रा 85.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
विक्रम वेधा (Vikram Vedha)
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक विक्रम वेधा को दर्शकों की ओर से काफी अधिक पसंद किया गया था, अच्छे रिव्यू और रेटिंग मिलने के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और फिल्म ने मात्र 78.66 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
राम सेतु (Ram Setu)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए 71.87 करोड़ रुपये की कमाई के बाद भी फिल्म टॉप 10 में शुमार रही।
सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)
अक्षय कुमार की इस सूची में दो फिल्में शामिल है दूसरा नाम सम्राट पृथ्वीराज है, जिसे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 68.05 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था। जैसा कि आप सभी को मालूम है अक्षय कुमार 1 साल में तीन से चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर देते हैं, सम्राट पृथ्वीराज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसके बावजूद इस सूची में इस फिल्म का नाम आता है।
भेड़िया (Bhediya)
वरुण धवन की साल दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, दूसरी फिल्म का नाम भेड़िया है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। दर्शकों व क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को ठीक-ठाक मिली भी मिले थे, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, फिल्में केवल बॉक्स ऑफिस से 64.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं।