Rajasthan Royals, RR Team 2018 Players List, IPL Auction 2018 RR Full Squad (राजस्थान रॉयल्स मैच शेड्यूल, टाइम टेबल, डेट, टिकट): इंग्लैंड के खिलाडी बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 के अब तक हुई नीलामी के सबसे महँगे खिलाड़ी साबित हुए| बता दें की यह केवल आईपीएल 11 की शनिवार को हुई नीलामी के आंकड़ों के अनुसार है| स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रूपये में अपनी टीम की हिस्सा बनाया| आईपीएल १० में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले खिलाडी संजू सैमसन सीजन 11 में राजस्थान की और से मैदान में उतरेंगे| राजस्थान ने इसके लिए 8 करोड़ की एक भरी रकम चुकाई| बता दें की संजू इससे पहले ही राजस्थान की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए है| वही पंजाब की टीम ने भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की बोली लगा कर अपने साथ किया| अश्विन पहले चेन्नई की ओर से खेला करते थे, लेकिन इस बार चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया| पंजाब की टीम को अश्विन को खरीदने के लिए चेन्नई और राजस्थान से जद्दोजहद करनी पड़ी| शिखर धवन (हैदराबाद), केरन पोलार्ड (मुंबई) अंजिक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स) और फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई) एक बार अपनी पुरानी टीमों के साथ ही खेलते हुए नजर आएँगे|
राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपये की अब तक सबसे बड़ी बोली लगा कर खरीदा, इसी के साथ ही सीजन 11 के अब तक के सबसे महँगे खिलाड़ी बनने में जयदेव सफल रहे| बता दें की जयदेव के लिए राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), किंग्स इलेवन पंजाब (केएक्सआईपी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से कड़ा मुकाबला करना पड़ा|
आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा? सहवाग ने बताया इस टीम को सीजन 11 का विजेता
आईपीएल सीजन 11 की पहले दिन की नीलामी में मनीष पांडे और लोकेश राहुल सबसे महँगे खिलाड़ी थे| दोनों को 11 करोड़ रूपये में खरीदा गया| मनीष पांडे को हैदराबाद ने तथा लोकेश राहुल ने को पंजाब ने नीलामी में खरीदा| इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सीजन 10 की तरह सीजन 11 में भी सबसे महँगे खिलाड़ी का ख़िताब जीता| 12.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया|
स्टुअर्ट बिन्नी – 50 लाख
अजिंक्य रहाणे – 4 करोड़
धवल कुलकर्णी – 75 लाख
जोस बटलर – 4.40 करोड़
बेन स्टोक्स – 12.50 करोड़
अनुरीत सिंह – 30 लाख
जयदेव उनादकट – 11.50 करोड़
गौवतथम कृष्णअप्पा – 6.20 करोड़
संजू सैमसन – 8 करोड़
राहुल त्रिपाठी – 3.40 करोड़
स्टीवन स्मिथ – 12.50 करोड़
राहुल त्रिपाठी – 3.4 करोड़
डार्ची शॉर्ट – 4 करोड़
जोफ्रा आर्चर – 7.2 करोड़
आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते
राजस्थान रॉयल्स टीम 2018 मैच शेड्यूल
सोमवार, अप्रैल 9, 2018:
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 4, 20:00 IST, वर्सेज राजवी गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
बुधवार, अप्रैल 11, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज दिल्ली डेयरडेविल्स
मैच 6, 20:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम
रविवार, अप्रैल 15, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 11, 16:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
बुधवार, अप्रैल 18, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 15, 20:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम
शुक्रवार, अप्रैल 20, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 17, 20:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
रविवार, अप्रैल 22, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज मुंबई इंडियंस
मैच 21, 20:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम
रविवार, अप्रैल 29, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद
मैच 28, 16:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम
बुधवार, मई 2, 2018:
दिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 32, 20:00 IST (14:30), फिरोजशाह कोटला, दिल्ली
रविवार, मई 6, 2018:
किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 38, 20:00 IST, होल्कर स्टेडियम, इंदौर
मंगलवार, मई 8, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब
मैच 40, 20:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम
शुक्रवार, मई 11, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 43, 20:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम
रविवार, मई 13, 2018:
मुंबई इंडियंस वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 47, 20:00 IST, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मंगलवार, मई 15, 2018:
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 49, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता
ये भी देखे- IPL Auction 2018 Live Update: जाने कौन-सा खिलाडी बिका सबसे महँगा?
CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-
KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-
SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-