हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार शर्मशार हुआ है| बता दें की एक विवाह समारोह से अपने घर आ रही महिला से चार अपराधियों ने मारपीट कर, गैंगरेप करने का मामले सामने आया है| पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी चारो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है| पीड़ित महिला ने बता की 21 जनवरी की रात तकरीबन 9 बजे मैं अपने पति और देवर के साथ शादी से घर जा रही थी| रस्ते में सेक्टर 56 में बिजनेस पार्क के पास पति ने पेशाब करने के लिए गाड़ी रोकी| इसी दौरान दो कार हमारे पास आकर रुकी, जिनमे से चार लोग बहार आए| उन्होंने हमसे गाड़ी को यू खड़ी होने का कारण पूछा| हम इस बारे में कुछ बोल पाते उन्होंने हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया|
पीड़िता ने के पति ने बताया की इनमे से एक अपराधी ने कार की पिछली सीट पर बैठी मेरी पत्नी को देखकर उसे जबरन गाड़ी ने बहार निकाल कर उसके साथ रैप किया| इस दौरान बाकि आरोपियों ने हमे बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया| हमने उनसे हमे छोड़ने की गुजारिश भी की, लेकिन इस दौरान वह और ज्यादा हिंसक हो गए| पीड़िता के पति ने बताया की मेरी पत्नी चीखती-चिल्लाती रही लेकिन यह अपराधी बस के पीछे उसके साथ बलात्कार करते रहे| चिलाने पर उन्होंने हमे जान से मार देने की धमकी दी|
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ मनीष सहगल ने बताया की पीड़िता के पति के द्वारा अपराधियों की गाड़ी का नंबर नोट किए जाने कारण, अपराधियों को गिरफ्तार करने में आसानी हुई| आरोपियों की पहचान देशवीर, धर्मेंद्र, पवन और संगीत के रूप हुई है|
हरियाणा में रैप की बढ़ती घटनाओं के कारण सत्ता रूढ़ सरकार विपक्ष के निशाने पर है| बता दें की पिछले चार दिनों में 6 रेप की घटना के मामले सामने आए है| सबसे चौकाने वाली बात तो यह है की जिन छह महिलाओं के साथ रेप हुआ उनमे से चार नाबालिक है| 16 जनवरी की रात को साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ अपराधियों ने रेप किया| टाइम ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दिनभर से लापता बच्ची रात को दर्द से कराहते हुए अपने घर लौटी| इस दौरान उसके कपडे खून से लथपथ थे| जब बच्ची को ईलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने जाँच के बाद रेप होने की पुष्टि की|
ये भी पढ़े- पद्मावत: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार को किया मायूस, फिल्म रिलीज़ करने के आदेश
दावोस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया की तस्वीर पेश करेंगे
एक दूसरे मामले में 14 जनवरी को कक्षा 9 की छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई| यह घटना सोनीपत सदर पुलिस स्टेशन के आसपास के है| कुछ समय पहले ही फतेहाबाद में अपराधियों ने 20 वर्षीय युवती का बलात्कार हुआ|