आज सेना दिवस है और आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है| बता दें की भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर सीजफायर के उलंघन के जवाब में हुई गोलीबारी में 7 पाकिस्तानी सैनिको के मारे जाने की खबर है| खबरों के अनुसार पाकिस्तान की सेना के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसके जवाब में भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान की सेना के 7 जवानो के मारे जाने की खबर है| आपको बता दें की पाकिस्तान की तरफ से इस कार्यवाही की पुष्टि कर दी गई है| जिसमे बताया गया है की पाकिस्तान आर्मी के 7 जवान शहीद हुए है और 4 जवान के घायल बताए गए है|
सोमवार को सुरक्षा एजेंसियो ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ कर रहे आतंकियों को ढेर किया| सुरक्षाकर्मियों ने जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को मार गिराया था| रक्षा प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि भी की|
Four Pakistan Army soldiers killed along LOC in Jandrot, Kotli sector: Pakistan Army statement
— ANI (@ANI) January 15, 2018
ये भी पढ़े- मुंबई: ONGC का पवनहंस चॉपर का मलबा मिला, 4 लोगो के शव हुए बरामद
अब आधार नंबर होगा और भी ज्यादा सुरक्षित, UIDAI जल्द ही जारी करेगा वर्चुअल ID और नंबर
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षाबलों के द्वारा की गई इस कार्यवाही की सराहना की है और कहा है की भारतीय सेना बधाई के पात्र है| आर्मी डे पर विपिन रावत ने कहा की पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे सीजफायर के उलंघन का भारतीय सेना मुँहतोड़ जवाब दे रही है| उन्होंने कहा की हम हमारे दुश्मनों को हल में जवाब देने को तैयार है| उन्होंने कहा की घुसपैठियों की पाकिस्तान की सेना हमेशा से मदद करती रही है| पाकिस्तान की सेना हमे बड़ी कार्यवाही के लिए मजबूर ना करे|