Home विश्व अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार डिवाइडर से टकराकर घुसी बिल्डिंग की दूसरी...

अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार डिवाइडर से टकराकर घुसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में

रोजाना सड़क हादसे होते ही रहते है| इन्ही सड़क हादसों में रोजाना ना जाने कितने लोग अपने जीवन से हाथ दो बैठते है| लेकिन आज सड़क हादसे की एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे| सोशल मीडिया पर इस घटना की फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है| बता दें की यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था की कार हवा में उड़ कर एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर जा घुसी|

अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार डिवाइडर से टकराकर घुसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में

बता दे की यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया की है, जहाँ पर एक तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछाल गई और पास में स्तिथ एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में जा घुसी| आपको बता दें की इस कार की रफ़्तार इतनी तेज थी की डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में ही यह कर एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में जा घुसी|

ऑरेंज काउंटी फायर के प्रवक्ता कैप्टन स्टेफिन हॉर्नर ने बताया की हमे सुबह करीब 5.30 बजे इस घटना के बारे में जानकारी मिली| उन्हें फोन पर इस बात की सूचना मिली की एक तेज रफ़्तार कर डिवाइडर से टकराकर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में में घुस गई है| कार के बिल्डिंग में घुसते ही आग लग गई , जिसे कुछ समय के बाद ही काबू के कर लिया गया| बता दें की इस खौफनाक हादसे में किसी व्यक्ति के मारे जाने की कोई खबर नहीं है|

ये भी पढ़े- आर्मी डे पर भारतीय सेना की बड़ी कार्यवाही, पुंछ सेक्‍टर में 7 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

मुंबई: ONGC का पवनहंस चॉपर का मलबा मिला, 4 लोगो के शव हुए बरामद

खबरों के अनुसार हादसे के वक्त कार में 2 लोग सवार थे| कार के ड्राइवर को ड्रग्स की लत थी और डराइविंग के समय भी वह नशे में धुत था| कार में सवार दोनों लोगो को सही सलामत निकाल लिया गया है| पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने साँझा रेस्क्यू में में दोनों को बचा लिया| क्रेन की मदद से इस कार को दूसरी मंजिल से निकाल लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here