Home सुर्खियां Noida Woman Thrashing E-rickshaw Driver Viral Video Watch | ई रिक्शा ड्राइवर...

Noida Woman Thrashing E-rickshaw Driver Viral Video Watch | ई रिक्शा ड्राइवर की बेहरमी पिटाई करने वाली महिला को जेल हुई? जाने पूरा मामला!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Noida Woman Thrashing E-rickshaw Driver Viral Video के बारे में, लखनऊ के बाद अब नोएडा से उसी प्रकार की घटना सामने आई है जैसा की लखनऊ में एक लड़की ने एक लड़के के सड़क पर थप्पड़ ही थप्पड़ मारे थे, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक महिला (Women) ने ई रिक्शा चालक (E-Rickshaw Driver) की बुरी तरह पिटाई कर दी, ई रिक्शा चालक का रिक्शा गलती से महिला की कार के टच हो गया, केवल इतनी सी बात पर महिला ने बीच सड़क पर मात्र 90 सेकंड में युवक के 17 थप्पड़ जड़ दिए, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और महिला पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।

Watch Viral Video: Women Beating A Cab Driver in West Patel Nagar Delhi News in Hindi | पटेल नगर में कैब ड्राइवर की पिटाई करती महिलाएं का वीडियो हुआ वायरल

Noida Woman Thrashing E-rickshaw Driver Viral Video Watch, Noida Viral Video Of Women Slapping A-e-rickshaw Driver Latest News in Hindi, ई रिक्शा ड्राइवर की बेहरमी पिटाई करने वाली महिला को जेल हुई? जाने पूरा मामला!
Noida Woman Thrashing E-rickshaw Driver Viral Video Watch

Noida Woman Thrashing E-rickshaw Driver Viral Video Watch

आपकी जानकारी के लिए बात दे की ई रिक्शा चालक का रिक्शा गलती से महिला की कार के टच हो गया था। इसके बाद महिला ने अपना आपा खो दिया और चालक को बुरी तरह पीटने लगी (Thrashing), महिला ने पहले रिक्शा चालक को रोका और फिर उसकी पर एक के बाद एक थप्पड़ मारने लगी। जब ई रिक्शा चालक ने महिला से कहा कि मेरे रिक्शा को भी नुकसान पहुंचा है, तो महिला ने कमीज पकड़कर उसे घसीटते हुए और मारना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल (E-rickshaw Driver Thrashing Viral Video) हो रही में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि महिला ने केवल 90 सेकंड में रिक्शा वाले के 17 थप्पड़ मारे।

Noida Viral Video Of Women Slapping A-e-rickshaw Driver

इसी दौरान वहां पर खड़े किसी शक्स ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं, और महिला पर कार्रवाई करने के लिए भी कह रहे है, वीडियो के बारे में आने के बाद महिला के खिलाफ पुलिस ने फेस 2 थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Lucknow Girl Thrashes Cab Drive Watch Full Viral Video News in Hindi & सामने आया पूरा वीडियो, किस की गलती है ?

ई रिक्शा ड्राइवर की बेहरमी पिटाई करने वाली महिला को जेल हुई? जाने पूरा मामला!

इस मामले में फेस 2 थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस मामले की सुचना मिली और ई रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई को शुरू किया गया। वीडियो में दिखाई दे रही महिला के खिलाफ मार पिटाई, गाली गलौज, के मामलों में एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है की महिला नोएडा की ही रहने वाली है।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी महिला ने बीच सड़क पर किसी की सड़क पर इस तरह पिटाई और गाली गलौज की गई हो, इससे पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं। हाल ही में लखनऊ से इसी प्रकार का मामला सामने आया था, जहां लड़की नेकैब ड्राइवर के साथ मार पिटाई की थी और उसका फ़ोन भी तोड़ दिया था। इन सब आप क्या कुछ कहना चाहेंगे कमेंट करके जरूर बताये। इसी तरह की वायरल खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here