Home सुर्खियां Delhi Route Diversion 15 Aug Independence Day 2022 | स्‍वतंत्रता द‍िवस पर...

Delhi Route Diversion 15 Aug Independence Day 2022 | स्‍वतंत्रता द‍िवस पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये रूट्स, बहार निकलने से पहले देख ले !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर कौन कौन से रूट दिल्ली में बंद रहने वाले हैं? यह जानकारी आपको जरूर जान लेनी चाहिए क्योंकि 15 अगस्त के मौके पर आप भारी ट्रैफिक जाम में फंस सकते है। जैसा कि हम सभी को मालूम है हिंदुस्तान आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बनाने जा रहा है। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे, इसी को मद्देनजर रखते हुए लाल किला और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कड़ी है जिसके चलते कई रूट को भी बदला गया है तो चलिए इसके बारे में विस्तार में पढ़ लेते है।

Telangana Minister Firing in Air At Tiranga Rally Video Viral | तिरंगा यात्रा में हवाई फायरिंग कर फंसे मंत्री श्रीनिवास गौड़, जाने पूरा मामला!

Independence Day 2022 Traffic Diversion In Delhi 15 august DMRC Know Routes Full List All Details Here in Hindi | स्‍वतंत्रता द‍िवस पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये रूट्स, बहार निकलने से पहले देख ले !

Delhi Route Diversion 15 Aug Independence Day 2022

75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर रखते हुए हुए और दिल्लू के लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस (Delhi Traffic Police) की ओर से अधिकारिक तौर पर एक एडवाइजरी जारी की गई है, इसके ल‍िए लाल किला और उसके आस-पास 15 अगस्त को कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहेगा।

1. नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
2. लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक.
3. एस.पी.मुखर्जी मार्ग एच.सी.सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.
4. चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक.
5. रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग.
6. एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड.
7. राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड.
8. आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड.

स्‍वतंत्रता द‍िवस पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये रूट्स, बहार निकलने से पहले देख ले !

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजर जारी की गई के मुताबिक लाल किले के आसपास 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए कुछ रूट्स पर ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक रहेगा, इस दौरान केवल लेबल लगी हुई गाड़ियों को आने जाने की परमिशन दी जाएगी। ”

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली की सीमाओं पर वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों की आवाजाही पर आज रात मध्य रात्रि से शुरू हो जाएगी, अगस्त के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ रूट को सेंड किया गया, जिसके चलते सुबह 11:00 बजे तक बस का रूट भी प्रभावित रहने वाला है इस दौरान आपको भारी ट्रैफिक मिल सकता है। 14 अगस्त रात के 10:00 बजे से लेकर 15 अगस्त समय 11:00 तक वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहेगा। यह जानकारी आप उनके साथ साझा कर सकते है जो दिल्ली में 15 अगस्त के मौके पर अपने निजी वाहनों से ट्रैवल करते हैं। देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

1.नोएडा बॉर्डर
2.लोनी बॉर्डर
3.सिंघू बॉर्डर
4.गाजीपुर बॉर्डर
5.बदरपुर बॉर्डर
6.साफिया बॉर्डर
7.महाराजपुर बॉर्डर
8.आया नगर बॉर्डर
9.औचंडी बॉर्डर
10.सूर्य नगर बॉर्डर
11.रजोकरी बॉर्डर
12.ढांसा बॉर्डर
13.अप्सरा बॉर्डर
14.कालंदी कुंज बॉर्डर
15.झड़ौदा बॉर्डर
16.भोपुरा बॉर्डर
17.लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर बॉर्डर
18.टिकरी बॉर्डर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here