नमस्कार दोस्तों, भारत के 13वे उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल अब खत्म होने जा रहा है। वेंकैया नायडू का कार्यकाल 2 दिन बाद यानी 10 अगस्त को खत्म हो जाएगा। उनके विदाई के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में भावुक नजर आए। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम सब यहां पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है।
Venkaiah Naidu Retirement
सोमवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू युवाओ व सांसदों के लिए प्रेरणा स्रोत करार दिया और कहा कि वे समाज देश और लोकतंत्र के बारे में उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। आपको बता दें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल अब खत्म होने जा रहा है। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा और इसके बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने वाले एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ इस परिवार को संभालेंगे सोमवार को संसद के उच्च सदन में नायडू को विदाई दी गई और प्रधानमंत्री मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए वेंकैया नायडू के कार्यकाल को लेकर कई बड़ी बातें बताई।
मैं राजनीती से रिटायर हुआ हूं
राज्य सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनेक बार आप कहते रहे हैं कि मैं राजनीति से रिटायर हो परंतु सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं आपकी इस अनुभव का लाभ देश को आने वाले भविष्य में मिलता रहेगा।
किसी काम को बोझ नहीं माना
पीएम ने कहा कि, “आज हमारे सभा के सभापति वेंकैया नायडू जी को उनके कार्यकाल की समाप्ति पर धन्यवाद देने के लिए एकत्र हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि, “आदरणीय सभापति महोदय आप तो देश के ऐसे उपराष्ट्रपति है जिसने अपनी भूमिकाओं में हमेशा युवाओं के लिए शुरू किया है और आप ने सदन में भी हमेशा युवा सांसदों को आगे बढ़ाया गया है और उन्हें प्रोत्साहित किया आपने कभी भी किसी काम को बोझ नहीं माना और हर काम में अपना पूरा प्रयास किया है।”
आपकी किताबों में आपकी वो शब्द प्रतिभा झलकती है, जिसके लिए आप जाने जाते हैं। आपके one liners, wit liners होते हैं। उनके बाद कुछ कहने की जरूरत ही नहीं रह जाती।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/q2BLuy5sJK
— BJP LIVE (@BJPLive) August 8, 2022
आपकी किताबों में आपकी वो शब्द प्रतिभा झलकती है
पीएम ने कहा कि आपकी किताब में आपकी वह शब्द प्रतिभा झलकती है जिसके लिए आप जाने जाते है. आपके वन लाइनर्स, विट लाइनर्स होते हैं. उनके बाद कुछ कहने की जरूरत ही नहीं रह जाती। आगे पीएम ने कहा, “अपनी भाषा की ताकत के रूप में सहजता से इस सामर्थ्य के लिए जाना जाए और उस कौशल से स्थितियों को बदलने की सामर्थ्य रखे, ऐसे आपके सामर्थ्य को मैं बधाई देता हूं।”