Home सुर्खियां Fire Breaks Out At Courier Godown In Delhi | करोल बाग के...

Fire Breaks Out At Courier Godown In Delhi | करोल बाग के कूरियर गोदाम में लगी आग, एक पार्सल से निकली थी चिंगारी

नमस्कार दोस्तों, आग लगने की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कहीं ना कहीं से आग लगने की खबर सामने आती रहती है। अब एक बार फिर दिल्ली के करोल बाग इलाके से आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। जिस इमारत में आग लगी वह तीन मंजिला थी और वहां करीब 30 से 35 लोग मौजूद थे इस आग में इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गए लेकिन गनीमत यही रही की कोई भी व्यक्ति इस आग में हताहत नहीं हुआ है।

Massive Fire Breaks Out At Delhis Mangolpuri Factory | दिल्ली के मंगोलपुरी में लगी भीषण आग, 26 गाड़ियों की मदद से पाया गया आग पर काबू

Fire Breaks Out At Courier Godown In Delhi
Fire Breaks Out At Courier Godown In Delhi

Fire Breaks Out At Courier Godown In Delhi

बीते रात यानी मंगलवार को नई दिल्ली के करोल बाग में देश बंधु गुप्ता रोड पर एक कूरियर गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मंगलवार की शाम करीब 10:37 बजे लगी। अच्छी खबर यही रही की आग में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। यह कूरियर गोदाम तीन मंजिला था जिस में आग लगने के दौरान 30 से 35 लोग मौजूद थे।

कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने बताया

आग लगने की घटना का कारण के बारे में बताते हुए उसी कूरियर कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि, ‘एक पार्सल में अचानक धुआं निकलने लगा और अचानक उसमें से चिंगारी निकलने लगी जिसकी वजह से आप तुरंत ही चारों तरफ फैल गई।’ यह आज इतनी भयानक थी कि कुछ ही पलों में इसमें पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। लेकिन आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है क्योकि कुछ लोगों का कहना है की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है ऐसे में अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिर आग किस वजह से लगी थी।

Fire Breaks Out At Delhi’s Safdarjung Hospital News | दिल्ली के नामी सफदरजंग अस्पताल में लगी भीषण आग, जाने कारण !

लाखों का माल जलकर राख

कूरियर गोदाम में लगी आग की वजह से 3 मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई और इसके साथ ही इस आग में लाखों का माल जलकर भी खाक हो गया। हालांकि राहत की बात यही रही कि आग के दौरान बिल्डिंग में फंसे 30 से 35 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here