नमस्कार दोस्त, बंगाल की संगीत दुनिया से बेहद दुखद घटना सामने आई है। खबर के अनुसार दक्षिण कोलकाता की रहने वाली मशहूर बंगाली और उड़िया गायिका निर्मला मिश्रा का निधन (Nirmala Mishra Death News In Hindi) हो गया है। उसके निधन से उनके फैंस काफी दुखी नज़र आ रहे है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आवास पर रखा जाएगा और फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा। आइए जानते हैं उनका निधन किस वजह से हुआ।
Nirmala Mishra Death News In Hindi
बंगाल की प्रसिद्ध गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) अब नहीं रही। बांग्ला कि संगीत दुनिया के लिए बहुत ही दुखद खबर है। उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अचानक उनको आवास पर दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। कई बंगाली और उड़िया फिल्मों में अपनी आवाज देने वाली 81 वर्षीय गायिका कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी। उनके डॉक्टर ने बताया कि उनको शनिवार देर रात करीब 12:05 बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम में ले जाएगा गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख
मशहूर बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का निधन उनके दक्षिणी कोलकाता के क्षेत्र में स्थित अपने आवास चेतला में हुआ। इस दुखद हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपना दुख व्यक्त किया है। 1938 में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जन्मी निर्मला मिश्रा को संगीत सुधाकर बाल कृष्ण दास पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार में उड़िया संगीत में उनके जीवनभर के योगदान के लिए दिया गया था।
निर्मला मिश्रा के प्रसिद्ध गाने
आपको बता दें उन्होंने उड़िया और बंगाली फिल्मों के लिए कई गाने गाए हैं। ईमोन एकता झिनुक’, ‘बोलो तो अर्शी’, ‘कागोजेर फूल बोले’, ‘ई बांग्लार माटी चाय’ और ‘आमी तोमर’ जैसे कई मशहूर बंगाली गाने है। इसके अल्वा उन्होंने कई फिल्मे गाने भी तुमी आकाश एकखुन जोड़ी’ और ‘अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे’ भी गाए है। मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई यानि रविवार को कोरताला श्मशान घाट में किया गया।