नमस्कार दोस्तों, मिल रही ताज़ा सुचना के मुताबिक मुंबई के लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास अँधेरी वेस्ट इलाके से भीषण आग (Fire Breaks Out In Andheri West) लगने की घटना सामने आई है। आग बहुत ही भीषण को भयावह रूप से जल रही थी जिसको देखकर वहा लोग काफी डर गए और तुरंत उस इलाके को खाली कर दिया। इसी बीच आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। बताया जा रहा है की आग 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है।
Fire Breaks Out In Andheri West: मुंबई के अँधेरी वेस्ट इलाके में लगी आग
मुंबई से एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मुंबई के लिंक रोड पर स्टार बाजार के अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में शाम के करीब 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। मुंबई के दमकल विभाग ने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कथित तौर पर आग 1000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले एक दुकान में लगी है। अभी तक इस घटना किसी के घायल होने की सुचना नहीं मिली है।
Mumbai | Level 2 fire reported in Andheri West area, near star Bazar on link road around 4.30 pm. 10 fire-fighting vehicles rushed to spot. Fire is reportedly at a shop of 1000 sq ft area. No injured persons reported yet: Mumbai fire brigade pic.twitter.com/brO73Up61f
— ANI (@ANI) July 29, 2022
मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां
मुंबई के अँधेरी वेस्ट इलाके में लगी भयावह आग की सुचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की की कोशिश शुरू कर दी। दमकल की इतनी गाड़ियों से ही अनुमान लगाया जा सकता है की आग कितनी भीषण थी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
1000 वर्ग फुट के दुकान में लगी आग
यह भीषण आग मुंबई के लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास अंधेरी वेस्ट इलाके के एक दुकान में साढ़े 4 बजे लगी। दुकान 1000 वर्ग फुट क्षेत्र का है जिसमे यह आग लगाई है। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए तुंरत दमकल विभाग को आग लगने की सुचना दी जिसके बाद मौके पर ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची।
किसी के हताहत होने की सुचना नहीं मिली
इस हादसे में अच्छी खबर यही रही की इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगते ही लोगो को सुरक्षित बहार निकाल कर उन्हें घटनास्थल से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। आग से उठता धुआँ उस पुरे इलाके में बादल की तरह फ़ैल गया था, जिसे उस इलाके से कई किलोमीटर दूर भी देखा जा सकता है।