Home व्यवसाय List of Top 5 Stock Market Investors in India | शेयर मार्केट...

List of Top 5 Stock Market Investors in India | शेयर मार्केट से कौन कमाता है सबसे ज्यादा पैसा, जानिए भारत के 5 व्यक्ति के बारे में

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में हर व्यक्ति शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहता है। पिछले कुछ समय से लोगो में शेयर बाजार ने निवेश को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है। लेकिन सच बात तो यह भी है की हर व्यक्ति शेयर बाजार से पैसा नहीं कमा पाता है। काम अनुभव और काम जानकारी की वजह से वह शेयर बाजार में असफल हो जाते है। लेकिन दूसरी तरफ यह बात भी सच है जो शेयर बाजार की नब्ज को अच्छे से समझ जाता है वह बड़ा निवेशक बनकर भी उभरता है। आज के इस लेख में हम आपको भारत के पांच ऐसे शख्सियत के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने शेयर बाजार करोड़ो कमाया है और अभी भी कमा रहे है।

निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स | Investment Shayari Status Quotes in Hindi

List of Top 5 Stock Market Investors in India, List of Best of the Best Share Market Investors, Top 5 Stock Market Investors in India, शेयर मार्केट से कौन कमाता है सबसे ज्यादा पैसा, जानिए भारत के 5 व्यक्ति के बारे में
Stock Market Investors in India

List of Top 5 Stock Market Investors in India

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)

राकेश झुनझुवाला निवेश में सबसे ज्यादा अनुभवी व्यक्ति है। इन्हे करीब शेयर बाजार में निवेश का 40 वर्षो का अनुभव है। राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का और अनवर से भी माना जाता है। उन्होंने मात्र 18 वर्ष की उम्र से ही शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने करियर में ₹5000 से निवेश की शुरुआत की थी। फोर्ब्स के मुताबिक आज के समय में राकेश गोयल वाला के पास 36,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani)

राधाकिशन भी एक बड़े निवेशक के तौर पर जाने जाते है। एक सफल निवेशक के साथ एक सफल बिजनेसमैन बीएफ। d-mart नाम के रिटेल चैन के मालिक राधाकिशन दमानी है। यह भारत की डिटेल के लिए कहे जाते हैं और आपको बता दें यह दिग्गज निवेशक आपकी उसमें झुनझुनवाला के गुरु भी है। राधाकिशन दमानी भारत के टॉप टेन अमीर की लिस्ट में भी शामिल है इन्होंने अपने शेयर बाजार की शुरुआत 1980 में ₹5000 से की थी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास 19.3 बिलियन डॉलर यानि 1.42 लाख करोड़ रूपये की कुल सम्पति है।

डॉली खन्ना (Dolly Khanna)

पुरुष के वर्चस्व वाले शेयर बाजार एक महिला निवेशक ने भी अपने आप को साबित करके महिला के पावर को दुनिया को दिखाया है। चेन्नई की रहने वाली दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने शेयर बाजार से करोड़ों की कमाई की है। डॉली खन्ना के साथ उनके पति राजेश खन्ना ने भी बड़ी बखूबी से निभाया है डॉली खन्ना की फिलहाल 357.4  रुपए का नेटवर्थ है। उनके पति राजेश खन्ना का कहना है कि शेयर बाजार में सफलता के लिए मेरिट काफी नहीं है बल्कि थोड़ा किस्मत ने साथ होना चाहिए।

रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal)

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services) के प्रबंध निदेशक रामदेव अग्रवाल एक दिग्गज निवेशक के रूप में जाने जाते हैं। वर्ष 1983 में सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद रामदेव अग्रवाल को कई नौकरियों के ऑफर आए लेकिन उन्होंने शेयर बाजार को चुना। उन्होंने 25 साल पहले करीब 4 से 5 लाख रुपए से निवेश की शुरुआत किया था। रामदेव अग्रवाल की फ़िलहाल नेटवर्थ 71.4 करोड़ रुपए की है।

अनिल कुमार गोयल (Anil Kumar Goel)

अनिल कुमार गोयल बड़े निवेशकों में 5वे स्थान पर  है और इस दिग्गज निवेशक को स्मॉलकैप शेयरों में खास दिलचस्पी है । यह क्वालिटी स्मॉलकैप शेयरों में निवेश कर मोटी कमाई करने में माहिर माने जाते हैं।  फिलहाल अभी गोयल की कोई नेटवर्क 1330.9 करोड रूपये की है।

Top 10 Best Business Books In Hindi | बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी 2022 जिन्हे पढ़ने के बाद मिलेगा मोटिवेशन !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here