नमस्कार दोस्तों, हम बात करने वाले हैं दर्द के बारे में, जानेगे की दर्द क्या होता है और इसका हमारे जीवन में क्या महत्व होता है और हमारे जीवन में दर्द मिलना भी क्यों जरुरी है यही नहीं आपको इस लेख में दर्द पर सुविचार अनमोल वचन शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि भी मिलने वाले है, जिनका इस्तेमाल आपको कैसे करना है ? यह भी हम आपको आगे बताने वाले हैं, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Pain Quotes Shayari Status Caption in Hindi
जैसा की आप सभी को मालूम है इस धरती पर मौजूद हर एक उस चीज में दर्द होता है, जिसमे जान होती है, चाहे वह इंसान हो या फिर कोई जानवर, पक्षी इत्यादि हर किसी को दर्द का एहसास होता है। कभी चोटिल होने पर किसी को दर्द का महसूस होता है, कभी बीमार होने पर किसी को दर्द महसूस होता है। लेकिन एक प्रकार का दर्द और होता है, जब कभी किसी युवक का कोई दिल दुखता है तो भी उसे एक प्रकार का दर्द अब महसूस होता है। दिल टूटने पर, ब्रेकअप होने पर, किसी ने धोखा देने पर भी यही दर्द महसूस होता है, इस लिए आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आये है जिसमे आपको दर्द पर सुविचार अनमोल वचन शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले है।
Migraine Pain से बचने के लिए घरेलू उपाय How To Get Rid of Migraine Headaches Permanently
गरीबी को कागज पर उतार कर
अमीर बन जाते हैं लोग,
ये कैसी दुनिया है,
जहाँ दर्द नही दर्द की तस्वीर
खरीद लेते हैं लोग.कुंवारे लड़कों का तो ठीक है
लेकिन ये दो-दो बच्चों के बाप भी
दर्द भरी शायरी डाल देते है
ये बात मेरी समझ में नहीं आती.शिकायत खुदा से करे,
या किसी गैर से करें समझ में नहीं आता,
दर्द भी अपना है और
दर्द देने वाला भी अपना है.असफल लोगो की दर्द भरी दास्ताँ
ये दुनिया सुन सके इतना बड़ा दिल नहीं है,
इसलिए पहले सफल हो जाओ फिर
अपनी दर्द भरी कहानी सुनाना।दर्द, गम, डर जो भी है
बस तेरे दिमाग के अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
Dard Quotes Shayari Status Caption in Hindi
जैसा कि हम सबको मालूम है दर्द होने पर हमें दुख प्राप्त होता है, लेकिन एक दर्द ऐसा भी होता है जो हमे सुकून देता है, जी हां हम बात कर रहे है मेहनत करते समय जो दर्द हमें मिलता है उसे हमें दुख नहीं मिलता बल्कि उस दर्द से हमें सुकून मिलता है। अखाड़ा जिम में जब हम जाते हैं और वहां हम कई घंटों तक कसरत करते हैं तो हमें दर्द महसूस होता है लेकिन वही दर्द हमें खुशी भी देता है।
मिली है तुमसे जो दर्द
वो सारी लिखता हूँ,
लोग समझते है
मैं अच्छी शायरी लिखता हूँ.पराये धोखा दें तो
इतना दर्द नहीं होता,
अपने जब दें तो
बर्दाश्त नहीं होता।जब सिर्फ खुद को देखते है,
सिर्फ खुद के बारें में सोचते है
तो लगता है कि मेरे जीवन में
कितना ज्यादा दुःख-दर्द है,
लेकिन जब दुनिया को देखते है
तो लगता है मेरा दुःख दर्द
कितना कम है.ये इश्क़ के फ़ासले हैं,और यादों का रहगुज़र है
आशिक़ों का दर्द ओ ज़ख़्म बिन, कहाँ बसर है.बजंर नहीं हूँ मैं,
मुझमें बहुत, सी नमीं है
दर्द बंया नहीं करता हूँ
बस इतनी सी कमी है.कौन कहता है,
तूने नजरों को झुका रखा है
मुझे एहसास है
उनमें दर्द छिपा रखा है.
दर्द पर सुविचार अनमोल वचन हिंदी में
हमारे पूरे जीवन में हमें कई लोग मिलते हैं, कुछ हमारे साथ हमेशा रहते हैं तो कुछ हमें बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं और हमे दुःख और दर्द दे जाते है, समय के साथ हम उन्हें भूल तो जाते है, लेकिन समय समय पर हमे उनकी याद सताती रहती है और इससे हमे दुःख पहुंचता है। इसी प्रकार जब कोई इस दुनिया को छोड़ कर चला जाता है तो वह अपनों के बीच में काफी दर्द हो तो छोड़ जाता है, इसी दर्द को व्यक्त करने के लिए आज हम आपके लिए दर्द पर सुविचार अनमोल वचन शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि लेकर आये है, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है।
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.बनना है तो वो हाथ बनों जो
दूसरों को मुसीबत से निकाल सके,
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो
यहाँ तो जख्म हर इंसान देता है.जाहिर हो जाये तो वो दर्द कैसा,
ख़ामोशी न जाने तो हमदर्द कैसा.आपकी हंसी कभी भी किसी के
दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए.कुछ दर्द होना चाहिए ज़िंदगी में जनाब
ज़िन्दा होने का एहसास बना रहता है.
दर्द पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
कोई मदारी तमाशा करता है
तो लोग खूब आते है देखने के लिए,
मगर बात दर्द सुनने की थी
हर शख्स बहरा निकला।दर्द और तकलीफ है
तो पालना सीखो,
हर परिस्थिति में
खुद को ढालना सीखो।कविता तो कवि लिखते है गालिब ,
मैं तो बागी हूँ सिर्फ दर्द लिखता हूँ.राख़ हो जाती हैं सभी ख़्वाहिशें दिल की,
दर्द की पनाहों में जब ज़िन्दगी सुलगती है.
हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख में दी गई दर्द पर सुविचार अनमोल वचन शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि जरूर पसंद आए होंगे, और इस लेख में दी गई जानकारी भी आपको अवश्य पसंद आई होगी। अगर आपको लगता है यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है तो आप यह आर्टिकल उनके साथ साझा कर सकते हैं। इसी प्रकार के तमाम विषयों पर शायरी स्टेटस स्टेटस इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।