नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं शिकायत (कंप्लेंट) शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि के बारे में, हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी शिकायतें करते है और हमे काफी बार अपनों से भी शिकायत होती है लेकिन हम कभी उन्हें बोल नहीं पाते, और ऐसे समय हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का कोई और जरिया ढूंढते हैं, लेकिन समय नहीं आता है, इसी परेशानी को समझते हुए आज हम आपके लिए यह लेख लिख रहे है। तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है।
Complaint (Shikayat) Shayari Status Quotes Caption in Hindi
शिकायत दो प्रकार की होती है, पहली जो हम अपनों से करते है तो दूसरी जो किसी अपराध होने पर पुलिस स्टेशन में जाकर करते है। लेकिन आज हम केवल अपनों से होने वाली शिकायत पर बात करने वाले है। जैसे कि आप सभी को मालूम है शिकायत हम अक्सर उन्ही से करते है जिसे अपना समझते है, और जिसे हम प्यार करते है और अपना मानते है, जिस पर हमें विश्वास होता है।
उसको शिकायत थी हम से
कि कभी बाँधा नही हमने उसे खुद से
सबब मुझे छोड़ जाने का
बड़ा ही वाजिब बताया उसने।दिल की तकलीफ़ कम नहीं करते
अब कोई शिकवा हम नहीं करते
जौन एलियाकहने देती नहीं कुछ मुँह से मोहब्बत मेरी
लब पे रह जाती है आ आ के शिकायत मेरी
दाग़ देहलवीआरज़ू हसरत और उम्मीद शिकायत आँसू
इक तिरा ज़िक्र था और बीच में क्या क्या निकला
सरवर आलम राज़शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है
रिश्ता ही मिरी प्यास का पानी से नहीं है
शहरयारहाँ उन्हीं लोगों से दुनिया में शिकायत है हमें
हाँ वही लोग जो अक्सर हमें याद आए हैं
राही मासूम रज़ावो एक जिस से दिल मिल जाए
वो ही मिला नहीं,
जो शिकायत है वो ख़ुद से है ज़िन्दगी
तुझ से कोई गिला नहीं।किसी न किसी को
किसी न किसी से शिकायत रहेगी,
ये जिंदगी है जनाब,
मरते दम तक ये आदत रहेगी।सरे-आम मुझे
ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं
मिजाज़ मेरा किसी से।
शिकायत (कंप्लेंट) शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में
हमें अपने जीवन में किसी ना किसी से थोड़ी बहुत शिकायत जरूर होती है, चाहे वह घर परिवार वाली हो, चाहे वह आपकी संगिनी हो, या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड सभी से हमें कुछ ना कुछ शिकायत जरूर होती है, यही नहीं कुछ लगो को अपने जीवन में खुद से भी शिकायत होती है, यही नहीं लोगो को तो भगवान से भी शिकायत होती है, ऐसे हजारों उदाहरण जो शिकायत संबंधित है। लेकिन समय रहते हुए अपनी शिकायत को किसी से साझा न करे तो आपके बीचमे दूरियां पनप सकती है, इस लिए आपको अपने मन में कुछ भी बात नहीं रखनी चाहिए, अगर आप अपनी बात रखने के सक्षम नहीं है तो आप हम आपके लिए शिकायत (कंप्लेंट) शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि लेकर आये है।
शिकायत करने से खामोश रहना बेहतर है क्योंकि
जब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो शिकायत कैसी।धूप तो धूप है इसकी शिकायत कैसी
अबकी बरसात मे कुछ पेड़ लगाना साहबकभी मौका मिला तो हम क़िस्मत से शिकायत जरूर करेंगे,
क्यों दूर हो जाते हैं वो लोग जिन्हें हम टूटकर चाहते हैं.जो मजा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने में नहीं…!!पत्थरों को शिकायत है
कि पानी की मार से टूट रहे है,
पानी को गिला है कि पत्थर
हमें खुल कर बहने नहीं देते।मनुष्य आलोचना, तुलना
और शिकायत से जितना दूर
रहेगा, मन की शान्ति उतनी
ही समीप होगी।बहुत से तरीके हैं
तुमसे शिकायत करने के
पर ना जाने क्यूं
मैंने चुप रहना ही चुना हैं.
हम आशा करते हैं आपको शिकायत (कंप्लेंट) शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि का कनेक्शन जो पसंद आया होगा, अगर आपका जवाब है तो आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं, जिसके लिए आपको लगता है की उनके मन में आपके लिए कुछ शिकायत हो सकती है। किसी प्रकार के तमाम विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
परिणाम (रिजल्ट) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस | Result Quotes Shayari Status Caption in Hindi