Home त्यौहार कब और क्यों मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस ? | World...

कब और क्यों मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस ? | World Bicycle Day Wishes Quotes Shayari Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो, हम अपने जीवन में साइकिल (Bicycle) का उपयोग जरूर करते है, ज्यादतर बच्चे शाम के समय साइकिल चलाने जाते है। साइकिल चलना हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। तो क्या आपने कभी सोचा है साइकिल के लिए भी कोई दिवस मनाया जाता है। आपको बता दे 03 जून को हर वर्ष विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जाता है। आज के इस आर्टिकल में आपको वर्ल्ड बाइसिकल डे से सम्बंधित जानकारी मिलने वाली है, यह कब और क्यों मनाया जाता है इसको मानाने के क्या फायदा है, साथ ही आपको इस लेख में World Bicycle Day Quotes, Wishes, Shayari, Status, Images आदि भी मिलने वाले है।

World Milk Day 2022 | विश्व दूध दिवस (वर्ल्ड मिल्क डे) क्यों मनाया जाता है ? और इसका इतिहास क्या है ?

World Bicycle Day Wishes Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Everyone & All Social Media | कब और क्यों मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस ? When and why is World Bicycle Day celebrated?
World Bicycle Day Quotes

कब और क्यों मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस ?

दुनियाभर में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दीं के लिए 03 जून को हर साल विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जाता है। 03 जून 2018 को पहली बार आधिकारिक रूप में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया था, उसी समय से लगातार इसको मनाया जाने लगा। इस बात की घोषणा सयुंक्त राष्ट्र महासभा में 03 जून को वर्ल्ड बाइसिकल डे के  रूप मानाने  की गई थी। इस दिन को मनाने का मकसद लोगो को यह बताना की साइकिल लोगो के स्वास्थ के लिए कितना अच्छा है, साथ ही इससे कोई प्रदूषण भी नहीं होता है। इसके इस्तेमाल से आपका शारीरिक स्वास्थ भी अच्छा रहता है।

World Bicycle Day Wishes Quotes Shayari Status Caption in Hindi

विश्व साइकिल दिवस को मनाने के पीछे संयुक्त राष्ट महासभा का यही मकसद है की लोगो में साइकिल से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया जाये। साइकिल का इस्तेमाल व्यक्ति को शारीरिक रूप से फिट रखता है, यह बच्चो और वयस्कों दोनों के लिए लाभदायक होता है। रोज़ाना साइकिल चलने से शरीर का रक्त प्रवाह अच्छा बना रहता है, मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है साथ ही साथ शरीर में लचीलापन भी बढ़ता है। इससे लोग का मानसिक तवं भी दूर होता है। साइकिल का इस्तेमाल हमे इसलिए भी करना चाहिए क्योकि यह पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता है। साइकिल सबके इस्तेमाल में होता है क्योकि इसकी कीमत बाकि सभी वाहनों से बहुत काम होती है।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? | Press Svatantrata Divas (World Press Freedom Day) Quotes Shayari Status Caption in Hindi

World Bicycle Day Wishes Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Everyone & All Social Media | कब और क्यों मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस ? When and why is World Bicycle Day celebrated?
World Bicycle Day

“अच्छी सेहत के लिए साइकिल अपनाएं
विश्व में साइकिल दिवस की जागरूकता फैलाएं

“समय मैंने बहुत गुजारा है खामोशी की रेलगाड़ी पर
अब साइकिल पर बैठकर चहकना चाहता हू
पैदल चलकर बोलना मैं खुशी के बोल चाहता हूं
झुमना चाहता हूं मैं आने वाले कल में”

जीवन को खुशहाल बनाएं
जीवन में साइकिल अपनाएं|

पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं
दो पहिया वाहन साइकिल अपनाएं
विश्व साइकिल दिवस

“साइकिल की सवारी
लगती है बड़ी प्यारी
स्वस्थ को बढायें
न फैले को प्रदूषण न कोई बीमारी”

“जो खुशियाँ साइकिल चलाने से मिलती थी
वो अब मोटर-कार चलाने से नहीं मिलती हैं
पता भी नहीं चलता है जिन्दगी किस तरह बदलती हैं”

विश्व साइकिल दिवस सुविचार शायरी स्टेटस हिंदी में

“आज के बच्चे उन खुशियों को
कैसे महसूस कर पायेंगे
जो कार से स्कूल जाते है
और साइकिल को कभी हाथ नहीं लगाते हैं”

“बचपन में साइकिल चलाने के मजे
जवानी में ना जाने कहाँ खो जाते हैं
क्या सच में हम इतने बड़े हो जाते हैं”

“साइकिल को कैची चलाना
गिरते हुए ख़ुद को सम्भालना
साइकिल सीखने के लिए
दोस्तों की साइकिल उधार माँगना
आज भी याद आता है वो जमाना”

साइकिल चलाने के लिए मेहनत करना पड़ता है,
जिंदगी में आई चुनौतियों से सबको लड़ना पड़ता है.
Happy Bicycle Day – 3 June, 2022

बेवजह के दिखावे का चलन बढ़ाने लगे है,
अब युवा साइकिल चलाने से कतराने लगे है.
साइकिल दिवस की बधाई

पिता के पीठ और
साइकिल के सीट
दोनों पर जिम्मेदारी होती है,
मुसाफ़िर को मंजिल तक
पहुँचाने की.

जो साइकिल चलाएगा,
वो स्वास्थ्य सुख पाएगा।

पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं,
दो पहिया वाहन साइकिल अपनाएं।

साइकिल न केवल हमारे लिए उपयोगी होता है बल्कि यह हमारे वातावरण को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं  है। इतना ही नहीं यह सबकी पहुंच में भी होता है इसलिए हमे इसके इस्तेमाल के प्रति लोगो को जागरूक करना चाहिए। इसी के सन्दर्भ में हम आपको इस आर्टिकल में World Bicycle Day Quotes, Wishes, Shayari, Status, Images आदि दे रहे है जिसको शेयर करके आप भी लोगो को जागरूक कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here