Home सुर्खियां Tamil Nadu Kisan News | तमिल नाडु के किसानो ने आधुनिक कृषि...

Tamil Nadu Kisan News | तमिल नाडु के किसानो ने आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर गन्ना पैदावार को बढ़ाया !

नमस्कार दोस्तो, तमिलनाडु के रानीपेट से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जहा पर किसानो ने सरकार द्वारा दी गई योजनाओ का लाभ बहुत अच्छे से उठाया। सरकार किसानो की सुविधा के लिए अक्सर ही खेती में नयी तकनीकी शामिल करती रहती है जिसे कृषि पैदावार को बढ़ाया जा सके। सरकार का उद्देश्य किसानो को लाभ पहुंचना होता है। हम सभी जानते है कृषि किसी भी अर्थवयवस्था के लिए कितना आवश्यक क्षेत्र है, और भारत की लगभग 75 प्रतिशत आबादी कृषि पर अपने जीवनयापन के लिए निर्भर करती है। ऐसे में भारत में कृषि का महत्व और ज़्यादा बढ़ जाता है। इसलिये सरकार के लिए इसमें नयी तकनीकी को लाना जरूरी हो जाता है।

Kisan Credit Card Apply Online KCC Form Download & किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता है आवेदन ? सभी जानकारी हिंदी में !

Farmers of Tamil Nadu increased sugarcane production by adopting modern farming techniques | Tamil Nadu News Update, Tamil Nadu Kisan News | Ranipet News

आधुनिक कृषि तकनीकों से बढ़ाया गन्ने की पैदावार

तमिलनाडु में स्थित रानीपेट के किसानो ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का भरपूर फायदा उठाकर अपने पैदावार को बढ़ाया। इससे उनकी इनपुट लागत कमी हुई है, लेकिन पैदावार में वृद्धि हुई है। किसानो ने कहा की हमे इस नयी ड्रिप सिंचाई तरीकों से गन्ने की खेती में 70 टन प्रति एकड़ मिला रहा है, जो पहले पांरपरिक तरीको से खेती से केवल 40 टन प्रति एकड़ ही गन्ने की पैदावार होती थी। साथ ही इसे पानी का भी कम उपयोग हो रहा है। किसानो की इनपुटों में कमी से उनको प्रति एकड़ लाभ 10,000 रुपयों से बढ़कर 15,000 रूपये हो गया है। इसकी जानकारी जिले के कलेक्टर भास्करपांडियन ने मीडिया को दी। इस योजना के अंतर्गत किसानो को केंद्र सरकार की और से 100% सब्सिडी भी दी गई थी।

किसान आन्दोलन शायरी | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi

किसानो ने अपनी ख़ुशी जाहिर की

किसान सरकार के द्वारा की गई पहल से बहुत खुश भी दिखे। किसानो ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह बताया की जहा एक तरफ  ड्रिप सिंचाई ने पानी का कम उपयोग हुआ वही दूसरी ओर से सौर ऊर्जा से चलने वाले मोटरो ने बिजली की खपत बचने में सहायता किया।  इससे पहले रानीपेट के जिला कलेक्टर डी भास्करपांडियन  ने जिले के किसानो से से इन नयी तकनीकों को अपनाकर अपनी आय में सुधार करने के लिए आग्रह किया था। इस ख़ुशी के अवसर पर कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक वेलायुथम, कृषि उप निदेशक अल्बर्ट रॉबिन्सन जैसे अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्होंने किसानो को उनके किये गए प्रयासो और उनकी मेहनत के लिए उनको बधाई भी दिया, साथ ही किसानो से आग्रह भी किया की आगे भी इसी तरह .

महंगाई शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स | Inflation (Mehangai) Shayari Status Slogan Quotes Image in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here