नमस्कार दोस्तो, तमिलनाडु के रानीपेट से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जहा पर किसानो ने सरकार द्वारा दी गई योजनाओ का लाभ बहुत अच्छे से उठाया। सरकार किसानो की सुविधा के लिए अक्सर ही खेती में नयी तकनीकी शामिल करती रहती है जिसे कृषि पैदावार को बढ़ाया जा सके। सरकार का उद्देश्य किसानो को लाभ पहुंचना होता है। हम सभी जानते है कृषि किसी भी अर्थवयवस्था के लिए कितना आवश्यक क्षेत्र है, और भारत की लगभग 75 प्रतिशत आबादी कृषि पर अपने जीवनयापन के लिए निर्भर करती है। ऐसे में भारत में कृषि का महत्व और ज़्यादा बढ़ जाता है। इसलिये सरकार के लिए इसमें नयी तकनीकी को लाना जरूरी हो जाता है।
आधुनिक कृषि तकनीकों से बढ़ाया गन्ने की पैदावार
तमिलनाडु में स्थित रानीपेट के किसानो ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का भरपूर फायदा उठाकर अपने पैदावार को बढ़ाया। इससे उनकी इनपुट लागत कमी हुई है, लेकिन पैदावार में वृद्धि हुई है। किसानो ने कहा की हमे इस नयी ड्रिप सिंचाई तरीकों से गन्ने की खेती में 70 टन प्रति एकड़ मिला रहा है, जो पहले पांरपरिक तरीको से खेती से केवल 40 टन प्रति एकड़ ही गन्ने की पैदावार होती थी। साथ ही इसे पानी का भी कम उपयोग हो रहा है। किसानो की इनपुटों में कमी से उनको प्रति एकड़ लाभ 10,000 रुपयों से बढ़कर 15,000 रूपये हो गया है। इसकी जानकारी जिले के कलेक्टर भास्करपांडियन ने मीडिया को दी। इस योजना के अंतर्गत किसानो को केंद्र सरकार की और से 100% सब्सिडी भी दी गई थी।
किसान आन्दोलन शायरी | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi
किसानो ने अपनी ख़ुशी जाहिर की
किसान सरकार के द्वारा की गई पहल से बहुत खुश भी दिखे। किसानो ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह बताया की जहा एक तरफ ड्रिप सिंचाई ने पानी का कम उपयोग हुआ वही दूसरी ओर से सौर ऊर्जा से चलने वाले मोटरो ने बिजली की खपत बचने में सहायता किया। इससे पहले रानीपेट के जिला कलेक्टर डी भास्करपांडियन ने जिले के किसानो से से इन नयी तकनीकों को अपनाकर अपनी आय में सुधार करने के लिए आग्रह किया था। इस ख़ुशी के अवसर पर कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक वेलायुथम, कृषि उप निदेशक अल्बर्ट रॉबिन्सन जैसे अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्होंने किसानो को उनके किये गए प्रयासो और उनकी मेहनत के लिए उनको बधाई भी दिया, साथ ही किसानो से आग्रह भी किया की आगे भी इसी तरह .