नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट पर और सबसे पहले आपको कवि सूरदास जयंती (kavi Surdas Jayanti) की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं। क्योंकि इस बार कवि सूरदास जयंती तिथि 6 मई 2022 को है। भक्ति शाखा के प्रमुख कवियों में से एक थे संत सूरदास।
Read Also – Parshuram Jayanti 2022 | परशुराम जयंती विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
सूरदास जयंती कब और क्यों मनाई जाती है ?
संत सूरदास की कई सारी रचनाएं बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध थी। भगवान श्री कृष्ण की छवि संत सूरदास ने अपनी कविताओं में जितने सुंदरता से दिखाई है ऐसा और कोई नहीं कर सकता। भगवान श्री कृष्णा पर अटूट विश्वास होने की वजह से ही उन्हें भक्त कवि सूरदास के नाम से भी जाना जाता है। आपके ज्ञान के लिए बताना चाहते हैं कि इस साल 544 वी जयंती मनाई जाएगी।
kavi Surdas Jayanti Quotes Shayari Status Caption in Hindi
देश के उत्तरी भाग में मुख्य रूप से इस त्यौहार को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है और खास तौर पर संत सूरदास के सम्मान में उपवास रखा जाता है। वृंदावन और मथुरा समेत कई अन्य जगह पर काव्य गोष्ठियां आयोजित की जाती है। संत सूरदास के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह जन्म से ही नेत्रहीन थे लेकिन नेत्रहीन होने के बाद भी उन्होंने श्री कृष्ण की परिभाषा इतनी अच्छे से समझाई थी।
Read Also – हनुमान जयंती की शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Shubhkamnaye
” कृष्ण भक्त भक्ति और वात्सल्य रस के कवि संत सूरदास जयंती की आप सभी को शुभकामनाएँ….।” . ☀–Surdas
” भगवान् श्रीकृष्ण के महानतम भक्तों में से एक, महाकवि सूरदास जी की जयंती पर उन्हें शत्- शत् नमन….।” . ☀–
” चरन कमल बंदौ हरि राई। जाकी कृपा पंगु गिरि लंघै, आंधर कों सब कछु दरसाई।
बहिरो सुनै, मूक पुनि बोलै, रंक चले सिर छत्र धराई। सूरदास स्वामी करुनामय, बार-बार बंदौं तेहि पाई ….।” . ☀– संत सूरदास जी की जयंती पर आप सभी मित्रों को अनंत शुभकामनाएं।” वात्सल्य रस सम्राट, भगवान् श्रीकृष्ण के महानतम भक्तों में से एक, महाकवि संत सूरदास जी की जयंती पर शत्- शत् नमन….।” . ☀–
” हरि की महिमा गान करने वाले संत महाकवि सूरदास जी की जयंती पर उन्हें विनम्र नमन ….।” . ☀–
” जसोदा हरि पालनैं झुलावै। हलरावै दुलरावै मल्हावै जोइ सोइ कछु गावै
….।” . ☀– महाकवि सूरदास जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन
कवि सूरदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
मान्यताओं के अनुसार संत सूरदास का जन्म आगरा के रुनकता नाम के गांव के सारस्वत परिवार में हुआ था। लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि उनका जन्म हरियाणा के सीही गांव में हुआ था। जन्म से ही नेत्रहीन होने की वजह से उनके परिवार वालों ने कभी भी उन्हें नहीं अपनाया था। इसी वजह से सूरदास जी ने अपना घर छोड़ दिया था और वल्लभाचार्य के भक्त बन गए थे।
” श्री कृष्ण के अनन्य भक्त, कृष्ण प्रेम और माधुर्य की प्रतिमूर्ति, हिन्दी साहित्य के सूर्य, महाकवि, संत शिरोमणि श्री सूरदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन ….।” . ☀–
” रे मन कृष्ण नाम कहि लीजै गुरु के बचन अटल करि मानहिं, साधु समागम कीजै कृष्ण नाम रस बह्यो जात है, तृषावंत है पीजै सूरदास हरिसरन ताकिए, जन्म सफल करी लीजै….।” . ☀–
” सूरदास भक्ति के प्रति महान थे, उन्होंने न केवल भगवान कृष्ण की प्रशंसा की, बल्कि भक्ति का प्रसार किया। हमें इसके लिए उन्हें नमन करना….।” . ☀–
” हिन्दी साहित्य के सूर्य एवं भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य उपासक संत सूरदास जी की जयंती पर शत्-शत् नमन….।” . ☀–
” आइए हम भगवान सूरदास को याद करें, जिन्होंने अपना सारा जीवन कृष्ण को समर्पित करने में व्यतीत किया….।” . ☀– महाकवि सूरदास जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन
” महान कवि संत सूरदास जी की जयंती पर आप सभी मित्रों को अनंत शुभकामनाएं….।” . ☀–
” हिंदी साहित्य के महाकवि सूरदास जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व उन्हें कोटि-कोटि नमन….।” . ☀–
श्री वल्लभाचार्य ने सूरदास जी को ग्रंथ की शिक्षा दी थी। श्री कृष्णा से जुड़े ग्रंथों को सुनकर सूरदास जी का मन उस तरफ खींचता हुआ चला गया। इसीलिए सूरदास जी ने अपने ग्रंथों में श्री कृष्ण का विवरण इतने अच्छे से किया है कि इसका मुकाबला और कोई कर नहीं सकता है। सूरदास जी के बारे में आपने काफी कुछ जान लिया है और आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि हमारे यहां आज की जानकारी में आप सभी के लिए कवि सूरदास जयंती कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार और दोहे दिए गए हैं।आप हमारी जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आपके प्यार और सम्मान की वजह से हम नई जानकारी बना पाते हैं। आप सभी को कवि सूरदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Read Also – Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti (छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती Quotes Shayari Status Images in Hindi