Home व्यवसाय शेयर बाजार: 13 दिसंबर 2017 को 105 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ...

शेयर बाजार: 13 दिसंबर 2017 को 105 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़के|

आर्थिक आकड़ो के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बुधवार को सेंसेक्स में 105 अंक की गिरावट दिखी| तेल की बढ़ी कीमतों और एशियाई बाजारों की सुस्ती ने ने भी किया निराश| बम्बई शेयर बाजार में 30 कंपनी शेयरों पर शुरुआती कारोबार में 104.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 33,123.44 अंक पर आया| रोजाना इस्तेमाल की चीजों, बैंकिंग और बिजली कंपनियों के शेयरों में 0.16 प्रतिशत तक की गिरावट आज देखने को मिली|

कल मंगलवार को हुए कारोबार में सेंसेक्स में 227.80 अंक बड़ी गिरावट देखी गई| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुधवार को शुरुआती समय में 29.60 अंक यानी 0.28 प्रतिशत लुढ़क कर 10,210.55 अंक पर पहुँच गया| मंगलवार को जारी हुए सरकार आंकड़ों ने घरेलु शेयर मार्किट को काफी प्रभावित किया| ताजा आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर महीने में औद्यागिक उत्पादन की वृद्धि दर खिसक कर तीन महीने के निचले स्तर 2.2 प्रतिशत पर पहुँच गई|

शेयर बाजार: 13 दिसंबर 2017 को 105 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़के|

आज बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की नीति बैठक होगी, जिस पर सभी निवेशकों की नजर है| जैसे ही बुधवार को शेयर बाजार खुला तो हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.22 प्रतिशत का उछाल आया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत खिसका| जापान का निक्केई सूचकांक भी 0.66 प्रतिशत ने लाल निशान के संकेत दिए|

आपको बता दें की मंगलवार से पहले शेयर बाजार में तेजी कर माहौल था| जिससे निवेशकों के चेहरे पर ख़ुशी देखी जा रही थी लेकिन मंगलवार के ताजा आंकड़ों पर ब्रेक लगा दिया| दुनिया भर के शेयर बाजार में कच्चे तेल के दाल बढ़ने की चिंता को देखते हुए शेयर मार्किट में बिकवाली का दौर चला जिसके चलते सेंसेक्स 228 अंक लुढ़क कर 33,227.99 अंक पर बंद हुआ|

ये भी पढ़े- आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने की तारीख बड़ी, जाने आखरी तारीख!

कोयला घोटाले में झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर आरोप साबित, कल सुनाएगा CBI कोर्ट फैसला|

शेयर बाजार से जुडी ताजा अपडेट आप यहाँ देख सकते है| इस पोस्ट को जल्द ही शेयर मार्किट के ताजा नतीजो के साथ अपडेट किया जाएगा| शेयर मार्किट की खबरों से जुडी सारी खबरे यहाँ पढ़े| कल जारी आकड़ो से तो यही लगता है की शेयर मार्किट में आज भी मंदी देखने को मिल सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here