Home सुर्खियां WATCH Nandi Having Milk Viral Video | शिव मंदिरों में लगी भीड़,...

WATCH Nandi Having Milk Viral Video | शिव मंदिरों में लगी भीड़, शिव मंदिरों में नंदी जी के दूध पीने का वीडियो वायरल।

नमस्कार दोस्तों मध्य प्रदेश के मालवा निवाड़ इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल मंदिर में लोग दूध लेकर पहुंच रहे है। इसकी वजह बताई जा रही है की शिव मंदिरों (Shiva Temples) में स्थापित नंदी जी दूध पी रही है। खंडवा इलाके जे शुरू हुई ये खबर पूरे मालवा निवाड़ में आग की तरह फैल गयी है। अब ये जानकारी सही है या फिर कुछ और इससे जुड़े मामले को विस्तार में जानने का समय आ चुका है।

WATCH Nandi Having Milk Viral Video | Crowd in Shiva temples, video of Nandi drinking milk in Shiva temples goes viral | शिव मंदिरों में लगी भीड़, शिव मंदिरों में नंदी जी के दूध पीने का वीडियो वायरल।

WATCH Nandi Having Milk Viral Video | शिव मंदिरों में नंदी जी के दूध पीने का वीडियो वायरल।

खबर वायरल होने के बाद इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस तरह के काफी सारे वीडियो दिन रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ट्विटर पर ब्रजेश राजपूत नाम के एक यूजर का कहना है कि ये अंधविश्वास है। किसी बाबा जी के कहने पर सिहोर, भोपाल और मालवा के छोटे बड़े शहरों के मंदिर में शिव भगवान के नंदी जी को दूध पिलाया जा रहा है। जबरदस्ती दूध बहाया जा रहा है।

वीडियो पर दर्शकों ने जम कर किया कमेंट

अभी तक वीडियो पर 26 कमेंट आ चुके है कि ये सब अंधविश्वास है। बहुत से लोगो का कहना है कि हमारे शहर में भी इस प्रकार लोग मंदिरों में दूध लेकर जा रहे हैं। ये भी लिखा गया है कि शिव के राज्य में सब कुछ मुमकिन है। दरअसल खंडवा में एक महिला शिव के मंदिर पहुंची वहा पर उन्हें लगा कि नंदी जी पानी पी रही है। उन्होंने चम्मच से नंदी जी को पानी पिलाया और फिर दूध पिलाकर देखा और दूध खत्म हो गया। इस बात को देख महिला अचंभित हो गई।

खंडवा की एक महिला ने गांव में फैलाई बात

महिला की ये बात गांव वालों को बताने के बाद दर्जनों लोग मंदिर में दूध की कटोरी लेकर जमा हो गए। अब ये वीडियो सही है या गलत इसके बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है लेकिन इस प्रकार की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। बताना चाहते हैं की ये पहला वीडियो नही है क्योंकि इससे पहले भी इस प्रकार के काफी सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं।

कई जगह ऐसा भी देखा गया है कि भगवान जी को दूध पिलाया जाता है। लेकिन ये सारा दूध मंदिर के साथ वाली नाली में बह जाता है। लेकिन आज की वीडियो में कितनी सच्चाई है। ये कहना काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि आस्था के नाम पर हमारे देश मे कुछ भी कह पाना भी अच्छी बात नही है। आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here