नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भारत के पांच एम्यूज़मेंट पार्क के बारे में, हम अपने जीवन को रोमांचक बनाने के लिए समय-समय पर कई चीजे करते है, और काफी नई-नई जगहों पर घूमने जाते हैं, अगर आप अपने जीवन में और मनोरंजन और रोमांच लाना चाहते है. तो आज आपके लिए यह जानकारी बेहद लाभदायक होने वाली है, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में आपको Top 5 amusement parks in India के बारे में बताने वाले है, जिसमे विजिट करके आप अपने जीवन के तनाव को कम कर सकते हैं, जाहिर है की आप इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए होंगे, तो चलिए समय बर्बाद करें, शुरू करते है।
Top 20 World Weak Passwords List 2021: ये है साल 2021 के सबसे कमजोर पासवर्ड, आज ही बदले पासवर्ड
Top 5 amusement parks in India
Della Adventure Park, Lonavala
आज हम पहले जिस एम्यूज़मेंट पार्क की बात करने वाले हैं, उसका नाम Della Adventure Park है, जो की लोनावाला में मौजूद है, यह एम्यूज़मेंट पार्क दावा करता है की ये जगह आपको बेहद पसंद आने वाली है, और यह आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने वाला है। पार्क में 50 से अधिक एडवेंचर एक्टिविटीज है, इसके अलावा इस एम्यूजमेंट पार्क में भारत की सबसे बड़ी flying fox ride मौजूद है।
Wonderla Amusement Park, Hyderabad
दूसरे नंबर पर हम बात करने वाले हैं Wonderla Amusement Park के बारे में जो की हैदराबाद में स्थित है। इस एम्यूज़मेंट पार्क में 40 से अधिक एडवेंचर राइड्स मिल जाती है। इस जगह की खासियत की बात करें तो इसमें आपको पार्क में भारत की पहली रिवर्स लूपिंग रोलर कोस्टर राइड मिल जाती है। अगर आपको राइट लेना पसंद नहीं है, तो आप इस पार्क में पूल के भी मजे ले सकते है, जिसमे रेन डांस और एडवेंचर्स ऑफ चीकू जैसे शो जैसी कई मजेदार गतिविधियां होती है।
Top 10 पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Pizza Hut in Hindi
Kingdom of Dreams, Gurugram
तीसरे नंबर पर हम बात करने वाले हैं Kingdom of Dreams एम्यूज़मेंट पार्क के बारे में, जोकि गुरुग्राम में स्थित है। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। इस पार्क में आपको काफी बेहतर एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस पार्क की शुरुआत साल 2010 में की गई थी, यह भारत का पहला लाइव मनोरंजन और थिएटर गंतव्य है।इस पार्क में आपको bumper car ride, camel ride, elephant ride, duck ride, water rides मिल जाती है।
Worlds of Wonder, Noida
चौथे नंबर का जिस एम्यूज़मेंट पार्क की हम बात करने वाले हैं, उसका नाम Worlds of Wonder है जो की नोएडा के लोकप्रिय ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) मॉल के निकट स्थित है। इस पार्क को WOW नाम से भी जाना जाता है, यहां आपको वाटर साइड और एडवेंचर राइड दोनों मिल जाती है। साथ ही इसमें आपको पार्क में 25 से अधिक अद्भुत स्लाइड, रेन डांस जैसी मजेदार गतिविधियाँ, एक विस्तृत मानव निर्मित झील, एक 360-मीटर आलसी नदी और एक समुद्र तट-थीम वाला वेव पूल है। यह जगह बच्चो और बड़ो सभी के लिए है।
Adlabs Imagica, Mumbai
आज हम पांचवें और आखिरी एम्यूजमेंट पार्क के बारे में बात करने वाले उसका नाम Adlabs Imagica है, जिसकी शुरुआत साल 2013 में मुंबई में की गई थी। बताया जाता है कि भारत का सबसे महंगा एम्यूजमेंट पार्क यही है, क्योंकि यह हाई-टेक और विश्व स्तरीय एडवेंचर पार्क है।पार्क में भारत का सबसे बड़ा रोलर कोस्टर, 4डी स्टिमुलेशन राइड और 30 से अधिक थीम वाली राइड्स मिल जाती है। इसी के साथ इसमें आपको इसमें एक्वा मैगिका वाटर पार्क और स्नो पार्क भी देखने को मिलता है। आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्त और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Top 10: Soap Facts in Hindi |; साबुन से जुडी अदभुत बातें