Home शायरी वसंत ऋतु (पतझड़) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Vasant Ritu (Spring) Quotes...

वसंत ऋतु (पतझड़) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Vasant Ritu (Spring) Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी जानकारी में आप सभी के लिए वसंत ऋतु (Vasant Ritu) कोट्स  शायरी स्टेटस और सुविचार दिए गए हैं जिसके बारे में आप सभी लोग हर दिन सर्च करते रहते हैं। आप सभी की मेहनत को आसान बनाने के लिए हमारी जानकारी बनाई जाती है। इसी प्रकार की अन्य जानकारी जानने के लिए सबसे पहले वेबसाइट को सेव करें।

आइसक्रीम 🍦 शायरी स्टेटस कोट्स | Ice Cream 🍨 Shayari Status Quotes in Hindi

Vasant Ritu (Spring/Patjhad) Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Reels Twitter | वसंत ऋतु (पतझड़) पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में!

सबसे बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताना चाहते हैं कि वसंत ऋतु की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन से ही हो जाती हैं। 2022 में बसंत पंचमी का त्यौहार 5 फरवरी को मनाया गया था जिसके बाद से ही पूरे भारतवर्ष में तरक्की का रास्ता खुल गया है।

Vasant Ritu Quotes Shayari Status in Hindi

एक और महत्वपूर्ण बात आप सभी को बताना चाहते हैं कि मार्च और अप्रैल में भी वसंत ऋतु को गिना जाता है। भारतवर्ष के किसानों के बीच में इन दिनों अच्छी फसल की उम्मीद लगाई जाती है। शायद इसीलिए भारत में वसंत ऋतु (Vasant Ritu) को इतना ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग।

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का तौहर…!!

Spring Quotes Shayari Status in Hindi

क्योंकि आज हर कोई ऑनलाइन वसंत ऋतु (Vasant Ritu) कोट्स शायरी और स्टेटस सर्च कर रहा है इसीलिए आपकी मेहनत को आसान बनाने के लिए इस लेख को आपके लिए लिखा गया है। आप हमारी जानकारी को सोशल मीडिया विकल्प की मदद से शेयर कर सकते हैं।

पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग

वसंत ऋतु (पतझड़) पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

वसंत ऋतु (Vasant Ritu) की बात करें तो यह पल काफी ज्यादा खूबसूरत होता है क्योंकि हर जगह प्रकृति की सुंदरता निखरते हुए नजर आती है। इस सुंदरता के बारे में जितना कहा जाए उतना कम होता है। हर तरफ प्रकति के अनेक रंग देखने को मिलते हैं।

पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का
फर्क सिर्फ इतना है
कुदरत में पत्ते सूखते हैं हकीकत में रिश्ते
तेरी यादें जैसे मौसम-ए-पतझड़..
जब भी आती है बिखेर देती है मुझे..

जैसे पतझड़ में सूखे पत्ते झड़ने पर
ठूँठ अकेला रह जाएगा पीछे
मैं रहूंगी बिन आत्मा के इस तन में….

पतझड़ है, औऱ ख़ुशनुमा, हालात यह,
झड़ जाएं गे, तेरे भी, ख़यालात यह,
पऱ ईक पत्ता है, अड़ा है, इस बात पे,
कोपलें, मेरी ही होंगी, फ़िर शाख़ पे…..!

पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हज़ारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते…

पेड़ पौधे पशु पक्षी हर कोई चहकते हुए और आपस में तेज हवाओं में लहराते हुए नजर आते हैं। हमारी आज की जानकारी आप सभी के लिए बनाई गई हैं जिसे आप हर दिन अपने ब्राउज़र पर सर्च करते रहते हैं। हमारे सभी जानकारी अलग अलग ही विकल्प है एकत्रित की जाती हैं।

पतझड़ पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

शायरी के अलावा आप हमारी वेबसाइट पर लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ और मनोरंजन से भरपूर अनेक जानकारियां देख सकते हैं। लेकिन आज की जानकारी में मुख्य रूप से आप सभी के लिए वसंत ऋतु (Vasant Ritu) कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं जो कि आपके दिल जीतने वाले हैं।

एक पतझड़ लगी है दिल में
रहता है अब भी मुश्किल में
चिल्लाता है क्यों तू मुझको
जब बोलता नहीं महफ़िल में
टूट कर बिखर जा मुझे क्या
लिखा है यही मुस्तकबिल में
रूठना मत इस से “आरिफ़”
काम आएगा यह मंज़िल में
“कोरा काग़ज़” लेकर जाना
रोश़नाई देगा यह बिस्मिल में

मन कुछ अपने को ऐसा हल्का पाये
जैसे कंधों पे रखा बोझ हट जाये
जैसे भोला सा बचपन फिर से आये
जैसे पतझड़ में सारे ग़म झड़ जाये

क्योंकि देश में वसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है इसीलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि आप सभी के लिए इसी प्रकार की ट्रेंडिंग जानकारी लेकर हाजिर होते रहे। यदि आपको हमारी बातें अच्छी लगी है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का प्रयास करें। अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here