Home शिक्षा पहले ही दिन माइक्रोसॉफ्ट ने दिया IIT के छात्र को 1.4 करोड़...

पहले ही दिन माइक्रोसॉफ्ट ने दिया IIT के छात्र को 1.4 करोड़ का ऑफर|

IIT में प्लेसमेंट का दौर जारी है और प्लेसमेंट के पहले ही दिन आईटी सेक्टर की जानी मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट IIT के छात्रों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है| कंपनी ने प्लेसमेंट के पहले ही दिन सबसे ज्याद 1.4 करोड़ रुपये के पैकेज पर हायरिंग की है| कंपनी ने ये हायरिंग अपने रेडमंड स्थित अपने हेडक्वॉर्टर के लिए अलग-अलग आईआईटी संस्थानों से लगभग 12 स्टूडेंट्स को चुना है।

पहले ही दिन माइक्रोसॉफ्ट ने दिया IIT के छात्र को 1.4 करोड़ का ऑफर|

IIT दिल्ही ने प्लेसमेंट के पहले ही दिन बड़े पैकेज को अपने नाम किया| माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दिल्ही IIT के एक छात्र को 1.4 करोड़ रुपये के पैकेज का ऑफर दिया है| बता दें की इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि होना बाकि है| माइक्रोसॉफ्ट इस साल IIT के छात्रों को सबसे ज्यादा पैकेज पर जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में से एक है|

IIT के जिन छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में प्लेसमेंट मिला है उनको 34 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है जबकि इंडिया से बाहर के लिए चुने गए स्टूडेंट्स को अलग पैकेज दिया गया|

प्लेसमेंट के लिए काफी संख्या में कम्पनियाँ आई है जिन्होंने अपने यूएस बेस अपने ऑफिस के लिए छात्रों का चुनाव किया| ऊबर ने IIT मुंबई और चेन्नै कैंपस से एक-एक स्टूडेंट को हायर किया है। ऊबर ने इन्हे 99.8 लाख का पैकेज ऑफर किया है।

आईआईटी खड़पुर में पहली बार प्लेसमेंट के लिए ऐपल पहुँची| जिसने 5 छात्रों को डेटा ऐनालिटिक्स के पद के लिए सेलेक्ट किया है। सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों में टॉवर रिसर्च, वर्ल्ड क्वांट और ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियों के नाम शामिल है| टॉवर रिसर्च और वर्ल्ड क्वांट ने सबसे ज्यादा 45 लाख का पैकेज ऑफर दिया है।

हर साल हजारो कंपनिया IIT संस्थान में आती है और काफी सारे स्टूडेंट्स को अलग अलग पैकेज ऑफर करती है| हर साल की तरह इस साल भी IIT के अलग अलग कैंपस में कंपनियों के आने का सिलसिला शुरू हो चूका है| लाखो छात्रों को इन प्लेसमेंट के जरिये लाखो करोडो के ऑफर मिलते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here