Home शायरी प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Professional Shayari Status Quotes in Hindi

प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Professional Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन (Professional Shayari Status Quotes in Hindi) इत्यादि के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है प्रोफेशनल एक इंग्लिश शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ “व्यवसायी” होता है। बिजनेस करने वाले व्यक्ति को Professional Man कहां जाता है। आज के समय में हर एक दूसरा व्यक्ति प्रोफेशनल व्यक्ति कहा जाता है क्योंकि ज्यादातर लोग किसी ने किसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। हर एक व्यवसाय में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, इन्ही उतार-चढ़ाव के बाद लोगो को सफलता हासिल होती है, अगर आप भी इन्ही उतार-चढ़ाव को देख कर कमजोर पड़ने लगे हैं, तो यह ब्लॉग आज आपके लिए ही होने वाला है।

निवेश (इन्वेस्टमेंट) शायरी स्टेटस कोट्स | Investment Shayari Status Quotes in Hindi

Best Collection of Professional Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP FB Instagram Reels Twitter Reddit | प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में

Professional Quotes in Hindi

आज की युवा पीढ़ी के बिच हमें एंटरप्रेन्योर शब्द काफी सुनने के मिलता है, और सभी युवा एंटरप्रेन्योर बनना चाहते है, और अपना एक नया स्टार्टअप खोलना चाहते है, लेकिन हर एक स्टार्टअप सफल रहे ऐसा सम्भव नहीं है, और किसी भी स्टार्टअप को सफल होने से पहले कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है, और जब कोई इन समस्याओं का सामना करता है तो वह कमजोर पढ़ने लगता है, अपने जज्बे को बरकरार रखने के लिए हम आपके लिए प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन (Professional Shayari Status Quotes in Hindi) इत्यादि लेकर आये है। जो आपको मोटिवेट रखने में बेहद काम आएंगे।

यूपीएससी पर अनमोल विचार और शायरी | UPSC Motivational Quotes Status Shayari Slogans in Hindi

जब भी तुम्हारा हौंसला
आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई
पंख काटने जरूर आएगा।

अहमियत दी तो खुद को
कोहिनूर मानने लगे,
काँच के टुकड़े भी क्या
खूब वहम पालने लगे.

Professional Status in Hindi

मुझमें हजार खामियाँ है माफ़ कीजिये,
पर अपने आईने को भी तो कभी साफ़ कीजिये।

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रस्ते नहीं जाते जो रास्ता आम होता है.

Professional Shayari in Hindi

यही जूनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहाँ चिराग जला दूँ जहाँ अँधेरा है,
तेरी कोशिश भी तो शामिल थी मुझे बुझाने में
जो फिर जल उठा हूँ तो ये भी कमाल मेरा है.

लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाइश ना की,
जब जहाँ जो मिला, अपना लिया
जो ना मिला, उसकी ख़्वाहिश ना की.

प्रोफेशनल शायरी हिंदी में

किसी भी बिजनेस के सफल होने से पहले उस बिजनेस को कई विफलताओं का सामना करना पड़ा है, और यही विफलता है किसी भी व्यक्ति को कमजोर बना सकती हैं। हर एक व्यक्ति को अपने स्टार्टअप को प्रोफेशनल तरीके से शुरू करना चाहिए, ताकि आप मार्किट में अपनी एक अलग पहचान और अपने बिजनेस को सफलता तक ले जा पाए। खुद को मोटिवेट रखने के लिए प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन (Professional Shayari Status Quotes in Hindi) इत्यादि लेकर आये है।

Best Collection of Professional Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP FB Instagram Reels Twitter Reddit | प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में

जागती आँखों से देखूँगा जिन्हें मैं
बस वही ख्वाब हकीकत के हवाले होंगे,
मैं कड़ी धूप में निकला हूँ इसलिए बाहर
मैं जलूँगा तो मेरे घर में उजाले होंगे।

सब कुछ मिला है हमें
फिर भी सब्र नहीं है,
बरसों की सोचते हैं और
अगले पल की खबर नहीं है.

प्रोफेशनल स्टेटस हिंदी में

धूप बहुत कड़ी है,
बदन जल रहा है,
तकलीफ जरूर है
पर घर चल रहा है.

हिम्मत कर, सब्र कर
बिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र कर
वक़्त ही तो है गुजर जाएगा।

प्रोफेशनल कोट्स कैप्शन हिंदी में

तरक्की के दौर में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया.

जरा संभलकर रहो ये इम्तहानों का दौर है,
लौट आयेगी खुशियाँ अभी कुछ गमों का शोर है.

जानकारी पर्याप्त ना हो तो शब्दों पर नियंत्रण रखिये,
आमदनी पर्याप्त ना हो तो खर्चों पर नियंत्रण रखिये।

हम आशा करते हैं कि आपको प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन (Professional Shayari Status Quotes in Hindi) इत्यादि जरूर पसंद आये होंगे, अगर आपको लगता है की यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है तो आप उन्हें यह आर्टिकल सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी तरह के विषयो पर शायरी स्टेटस अनमोल विचार कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here