Home शायरी ध्वनि प्रदूषण पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स | Noise Pollution Slogan Shayari...

ध्वनि प्रदूषण पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स | Noise Pollution Slogan Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) के बारे में, साथ ही साथ आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है ध्वनि प्रदूषण पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स (Noise Pollution Slogan Shayari Status Quotes in Hindi), ज्यादातर आपने वायु प्रदूषण के बारे में सुना है लेकिन क्या आपको मालूम है जितना हानिकारक वायु प्रदूषण होता है उतना ही हानिकारक ध्वनि प्रदूषण है, यह विषय गंभीर विषय है जिस पर हमें और आपको चर्चा करना चाहिए।

Plastic Pollution Essay in Hindi |  प्लास्टिक मुक्त भारत पर निबंध

Best Collection of Noise Pollution Slogan Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Reddit | ध्वनि प्रदूषण पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में

Noise Pollution Slogan in Hindi

दोस्त लोगों को ध्वनि प्रदूषण से कोई प्रभाव नहीं पहुंचता, न ही उन्हें ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान देखने को मिलते हैं, लेकिन वही जब माइग्रेन बीमारी से ग्रस्त, बुजुर्ग, और दिमाग लोगों की बात आती है तो इन्हे ध्वनि प्रदूषण से काफी अधिक प्रभाव पड़ता है। मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जिन्हे ध्वनि प्रदूषण के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, मेरे ही एक जानकार में एक युक्ति है, जिसे माइग्रेन की समस्या है, वह जब भी बाहर निकलती हैं तो गाड़ियों से निकलने वाली आवाजें और आसपास का शोर काफी दिक्कत देता है, इसके चलते हैं उस व्यक्ति के सर में बहुत दर्द होता है, इसका सीधे तौर पर प्रभाव पढ़ाई पर पड़ता है।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर निबंध | National Pollution Control Day Essay in Hindi

ध्वनि प्रदूषण का यही है स्वभाव,
स्वास्थ्य पर डालता है बुरा प्रभाव.

जाम में गाड़ी के हॉर्न को ना बजायें,
बेवजह ध्वनि प्रदूषण को ना बढ़ायें।

Noise Pollution Shayari in Hindi

इसी प्रकार कई बुजुर्ग लोगों को ध्वनि प्रदूषण के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आजकल ध्वनि प्रदूषण को सीरियस नहीं लिया जा रहा, काफी लोगों का यह मानना है कि ध्वनि प्रदूषण नाम की कोई चीज नहीं होती, और ऐसा लगना स्वाभाविक है, जब तक समस्याएं अपने ऊपर नहीं आती तब तक किसी को उसका अंदाजा नहीं होता।

बेवजह पशु-पक्षियों को डराते है,
जब हम ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते है.

वातावरण को शुद्ध बनाना होगा,
ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाना होगा।

Noise Pollution Status in Hindi

पटाखा फोड़ना छोड़ना होगा,
ध्वनि प्रदूषण को रोकना होगा।

ध्वनि प्रदूषण से बचना चाहिए,
लाउडस्पीकर पर रोक लगना चाहिए।

Noise Pollution Quotes in Hindi

ध्वनि प्रदूषण से बढ़ता है दिमागी तनाव,
स्व्च्छ वातावरण का आप करें चुनाव।

आवाज करने वाले जनरेटर पर लगे रोक,
साइलेंट जनरेटर का आप करे प्रयोग।

ध्वनि प्रदूषण पर नारे हिंदी में

मैंने अपने आसपास ऐसे लोग भी देखे हैं जो अपने घरों से निकलने से पहले अपने कान में कॉटन (रुई) डाल कर निकलते है, ताकि वह वाहनों से निकलने वाले ध्वनि प्रदूषण से बच सकें। इसलिए हमें स्वार्थी नहीं बनना है और हमें अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखना है। अगर आपकी गाड़ी में ज्यादा आवाज करने वाला हॉर्न लगा हुआ है, तो उसे हटवा कर धीमी आवाज वाला हॉर्न लगवाए, और इसी प्रकार छोटे-छोटे कदमों से आप ध्वनि प्रदूषण कम सकते है।

A Bomb Was Sent To A Businessman in a Cake Box in Jaipur News in Hindi | जयपुर में बिजनेसमैन को केक बॉक्स में बम भेजा, इलाके में मचा हड़कंप

Best Collection of Noise Pollution Slogan Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Reddit | ध्वनि प्रदूषण पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में

जन-जन को जागरूक तुरंत करें,
लाउडस्पीकर पर चिल्लाना बंद करें।

हमने ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाया है,
जब-जब शादियों में DJ चलाया है.

ध्वनि प्रदूषण पर शायरी हिंदी में

खुशियों का जश्न शानदार तरीके से मनाएं,
लेकिन लाउडस्पीकर हटाकर शोर मचाएं।

इंसान के चिल्लाने से नहीं, मशीनों के
चिल्लाने से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है.

ध्वनि प्रदूषण पर स्टेटस हिंदी में

रात भर डीजे बजने पर लगे रोक,
सरकार अपनी शक्ति का करे प्रयोग।

पटाखों से भी ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है,
लेकिन इस बात को युवा कहाँ समझता है.

ध्वनि प्रदूषण पर कोट्स हिंदी में

पड़े-पौधे, पशु-पक्षी घबराते है,
जब मशीन जोर से चिल्लाते है.

मशीनों ने मचाया शोर है,
ध्वनि प्रदूषण चारों ओर है.

इसलिए आज हम आपके लिए ध्वनि प्रदूषण पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स (Noise Pollution Slogan Shayari Status Quotes in Hindi) लेकर आये है, जिन्हे आप शेयर कर के लोगों को ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुक़्सानो के प्रति जागरूक कर सकते है। अगर आपको लगता है यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है तो आप उनके साथ यह आर्टिकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसी तरह के विषय पर शायरी स्टेटस नारे इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इको फ्रेंडली दिवाली (ग्रीन दिवाली) Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Wishes, Slogan, Shayari Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here