Home मनोरंजन Preity Zinta Gives Birth to Twins ‘Jai and Jiya’ Baby’s Photo, News...

Preity Zinta Gives Birth to Twins ‘Jai and Jiya’ Baby’s Photo, News in Hindi | प्रीति जिंटा ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, ऐसे जताई खुशी ?

नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री से खुशी की खबर आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा मां बन गई हैं।46 साल की प्रीति के घर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। प्रति जनता ने यह खुशखबरी अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है। जानकारी साझा करते हुए वह लिखती है कि ‘मैं सभी के साथ आज की सबसे बड़ी खुशखबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बेहद खुश हैं और हमारा दिल आभार और प्यार से भरा हुआ है क्योंकि हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत कर रहे हैं”

First Human Baby in Space In Hindi |  अंतरिक्ष में इंसान का पहला बच्चा कब पैदा होगा? जाने इसका जवाब !

Preity Zinta welcomes twins 'Jai and Gia' with husband Gene Goodenough through surrogacy | प्रीति जिंटा ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म 'जय और जिया', बच्चो की तस्वीर,

Preity Zinta Gives Birth to Twins ‘Jai and Jiya’ Baby’s Photo, News in Hindi

प्रीति जिंटा इसके बाद लिखती हैं हम दोनों इस जिंदगी में इस नए पड़ाव को लेकर बेहद अब शाहिद हैं, मैं डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट को इस खूबसूरत जर्नी के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार।”

Kareena Kapoor New Born Baby Photo REVEALS | ; करीना कपूर के छोटे बेटे की तस्वीर आई सामने !

आपकी जानकारी बता दे कि प्रीति जिंटा ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जेन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में विवाह किया था। आपको बता दें कि यह शादी राजपूत अंदाज में की गई थी, लेकिन इस शादी के बेहद गोपनीय रखा गया था, और यह शादी गुपचुप तरीके से हुई थी, हैरान करने वाली बात तो यह थी कि उनकी शादी की तस्वीरें 6 महीने बाद मीडिया में आई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था। अब दोनों पति पत्नी अमेरिका में रहते हैं, प्रीति जिंटा के पति पेशे से लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं।

Preity Zinta Career Details in Hindi

प्रीति जिंटा के कैरियर की बात करें तो, प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ की थी, जो की उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी, उन्होंने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, और उनके आज लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं। प्रीति जिंटा की आखिरी फिल्म  ‘भैयाजी सुपरहिट’ थी, और अब उन्हें ज्यादातर खेल के मैदान पर देखा जाता है। आईपीएल में पंजाब की टीम प्रीति जिंटा की है, यही कारण है कि उन्हें अक्षर खेल के मैदान पर देखा जाता है। प्रीति जिंटा के प्रशंसक उनके मां बनने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं, अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here