Home सुर्खियां Gurugram Namaz Controversy News in Hindi – नमाज की जगह की गई...

Gurugram Namaz Controversy News in Hindi – नमाज की जगह की गई गोवर्धन पूजा, भड़के ओवैसी बोली यह बात

नमस्कार दोस्तों, गुरुग्राम नमाज विवाद (Gurugram Namaz Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है, जैसा की आप सभी को मालूम है बीते कुछ समय से गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर विवाद चल रहा है। लेकिन इसी बीच खबर सामने आई है कि 5 नवंबर 2021 को सेक्टर 12 में उसी जगह गोवर्धन पूजा की गई, जहां जुमे की नमाज पढ़ी जाती थी। इस मामले पर राजनीतिक होना स्वाभाविक था, और ऐसा भी हुआ। नमाज की जगह पूजा होने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है, तो चलिए जानते हैं कि ओवैसी का इस मामले पर क्या कुछ कहना है ?

Gurugram Namaz Controversy News in Hindi, नमाज की जगह पूजा होने पर भड़के ओवैसी, कहा- ये मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत, Govardhan Puja was done in place of Namaz, Owaisi said this infuriated

Gurugram Namaz Controversy News in Hindi

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट एडिट करते हुए कहा कि “गुरुग्राम में शुक्रवार की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये “प्रदर्शनकारी” कितने कट्टरपंथी हो गए हैं, यह मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत है। हफ्ते में एक बार 15-20 मिनट के लिए जुमे की नमाज़ अदा करना किसी को कैसे आहत कर रहा है।

आपकी जानकारी के बता दे की शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर-12 के उसी पार्क में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें जुमे की नमाज अदा की जाती थी, जो खांसी लंबे समय से विवादित स्थान बना हुआ था। पूजा के दौरान भारी तलाश में सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। इस गोवर्धन पूजा में भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा में शामिल हुए थे। उन्होंने मांग की है कि सड़कें धार्मिक गतिविधियों के लिए नहीं होती हैं।

गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी साझा की है की पूरा कार्यक्रम व्यस्त शांतिपूर्वक रहा, इलाके में किसी प्रकार की घटना और उपेंद्र की खबर सामने नहीं। इस खबर पर आपकी क्या राय है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here