Home टेक Amazon Palm Signature Print Technology Review in Hindi – अमेजॉन मुफ्त में...

Amazon Palm Signature Print Technology Review in Hindi – अमेजॉन मुफ्त में यूजर को दे रहा 10 डॉलर यानी करीब 741 रुपये? जाने कैसे ?

नमस्कार दोस्तों, आज की खबर इकॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से जुड़ी हुई है, जी हां दोस्त आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की तरफ से ग्राहकों को मुफ्त 10 डॉलर यानी करीब 741 रुपये का गिफ्ट वाउचर मुफ्त में दे रही है। अगर आप भी यह सोच रहे है की ऐसे कैसे ? तो आपकी जाकारी के लिए बता दे की यह अमेजॉन कंपनी का प्रमोशनल ऑफर है। जिसमें ग्राहक Palm प्रिंट देकर 741 रुपये का गिफ्ट वाउचर हासिल कर  सकते है। बता दे की इस वाउचर को पाने के लिए आपको अपने हाथों का बॉयोमिट्रिक देना होगा। इसके बाद आप Amazon स्टोर पर चेकआउट कर पाएंगे और अपने Amazon अकाउंट को गिफ्ट वाउचर के लिए लिंक कर पाएंगे। तो चलिए जानते है इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा?

Amazon Palm Signature Print Technology Review in Hindi - Amazon दे रहा मुफ्त 741 रुपये का गिफ्ट वाउचर, बस देना होगा Palm प्रिंट, जानिए पूरी डिटेल हिंदी में | भारतीय यूजर के लिए यह ऑफर है या नहीं ?

भारतीय यूजर के लिए यह ऑफर है या नहीं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले वर्ष अमेजॉन कंपनी ने अपना नया बॉयोमेट्रिक Palm प्रिंट स्कैन पेश किया था, जिसे Amazon One के नाम पेश और प्रोमोट किया गया था। इसकी सहायता से आप अपने हाथों से पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए आपको amazon पर अपने हाथों को स्कैन करना होगा। अमेजॉन कंपनी अपनी इस टेक्नोलॉजी से Amazon ग्रॉसरी, बुक्स और 4 स्टार स्टोर इत्यादि को जोड़ेगी।

अभी केवल इस सर्विस को अमेरिकी यूजर यानि USA के लिए शुरू किया गया है, जिसमे अमेरिका के न्यूयार्क, न्यू जर्सी, मैरीलैंड और टेक्सास जैसी जगह शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है, की यह ऑफर भारतीय यूजर के लिए बिल्कुल नहीं है। Amazon Palm Print सर्विस को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, अभी ऐमेजोन की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, अभी भारतीय यूजर को इसके लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। अगर आप या आपका कोई साथी अमेरिका में रहता है, तो आप उसके साथ यह जानकारी साझा कर सकते है।

कैसे बनाए Amazon Palm Signature Print

आपकी जानकरी के लिए बता दे की Palm Signature  बनवाने के लिए आपको Amazon स्टोर पर विजिट करना होगा,  जान कहां आपके हाथ की हथेली को Scan किया जायेगा, और आपके Amazon अकाउंट को Palm Signature से लिंक कर दिया जाएगा। इसके बाद आपके अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी आपकेहथेली से जुड़ जाएंगी। यह सब प्रक्रिया पूरा होने के बाद, जब कभी आप Amazon स्टोर पर शॉपिंग करने जाएंगे तो आप केवल अपना हाथ दिखा कर पेमेंट कर सकेंगे। लेकिन आपको बता दे की इस टेक्नोलॉजी पर कई लोगो ने चिंता जताई है, लेकिन अमेजॉन कंपनी का कहना है की यह नई तकनीक से शॉपिंग हिस्ट्री एक नै क्रांति लाने वाली है, इस पर आपकी क्या राय है ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here