राजधानी दिल्ली में बढ़ते पोल्लुशन के मदेनजर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के लिये जारी किआ सर्कुलर। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। इससे पहले सरकार ने बुधवार को छुटी का आदेश दिए था। मंगलवार को अरविन्द केजरीवाल की मौजूदगी में हुई हाइ लेवल मीटिंग मई बढ़ते पोल्लुशन को रोकने पर चर्चा की गयी थी। दिल्ली सरकार ने लोगो को सुबह और शाम को घर से ना निकले की सलाह दी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एकसाथ दिल्ली के बदलते मौसम पर काफी चिंता जाहिर की है| राजधानी दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात हो गए है। आपको बता दे की मंगलवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहली बार 448 के डेंजर लेवल पर पहुंच गया।
बुधवार सुबह ऐसी रही एयर क्वालिटी
इंडियन मेडिकल अक्सोसिएशन ने लोगो को 2 दिन तक घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है| लोगो को एक्सरसाइज और मॉर्निंग वॉक पर भी ना जाने की सलाह दी गयी है| दिल्ली सरकार के शिक्षामंत्री और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा की दिल्ली में वायु प्रदूषण की हालत काफी ख़राब है|
बुधवार को दिल्ली धुंध की पीली चादर से ढकी रही| आज दिल्ली में वायु प्रदुषण दिवाली के अगले दिन होने वाले पोल्लुशन से भी खतरनाक है| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा की वे दिल्ली के बढ़ते पोल्लुशन की समस्या के समाधान के लिये पंजाब और हरयाणा के मुख्यमंत्री पत्र लिख कर उनसे बढ़ते पोल्लुशन कि समस्या पर मुलाकात करेंगे|