नमस्कार दोस्तों, हमारी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हम बात कर रहे हैं पोरी फेस्टिवल (Pori Festival) की। पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि पोरी पर्व हिमाचल प्रदेश का पर्व है। 2021 में इस साल 13 जुलाई को पोरी पर्व आ रहा है। यह त्यौहार हर साल उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है। यह त्यौहार लबालू घाटी में मनाया जाता है। जैसे हमारे यहाँ सभी त्योहार धूम धाम के साथ में मनाए जाते है उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी यह त्यौहार उल्लास के साथ में मनाया जाता है। आगे और भी काफी सारी जानकारी है।
Pori Festival @13 July Himachal Pradesh in Hindi
इस दिन हिमाचल प्रदेश में सभी महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहनकर हिमाचल गानों पर ढोल के साथ मे नृत्य करते हुए नजर आती है। इनकी पोशाके देखने लायक होती है क्योंकि इसमें खुशी के रंग साफ दिखाई देते है। पूरे दुनिया से लोग यहाँ पर हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय त्योहार देखने आते हैं। पोरी त्योहार के साथ साथ आज हम यहाँ पर आपके लिए पोरी त्योहार मुबारक के तसवीर लेकर आये हैं। ढोल नगाड़ों से पूरा पर्वत जगमगा उठता है। मानो जैसे सूखे पहाड़ो में रौनक आ गयी हो। आज हम आपके लिए पोरी त्योहार के काफी सारे ग्रीटिंग कार्ड भी लेकर आये हैं जिन्हें आप आज के जमाने मे आसानी से ऑनलाइन साझा कर सकते है। पोरी त्योहार काफी प्रचलित त्योहार है हिमाचल प्रदेश का। आप सभी को पोरी त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज हमारे पास आपके लिए सबसे अच्छा पोरी त्योहर ग्रीटिंग कार्ड है जिसे आप कहीं भी साझा कर सकते हैं। फिर से हम आपको बताना चाहते हैं कि आप इन ग्रीटिंग कार्ड्स को फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की मदद से कहीं भी साझा कर सकते हैं। हमारे पास कुछ विशेष लिंक भी हैं जहां से आप अपना पोरी उत्सव ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। download Pori Utsav Greeting Cards now. एक लाइन हम कहना चाहते हैं कि इस साल भी कोरोना में पोरी माननी और हर साल की तरह उत्साह की धूम मचानी है। एक बार आप सभी को हिंदी वेबसाइट की सम्पूर्ण टीम की तरफ से पोरी मुबारक।