नमस्कार दोस्तों, भारत के बेहतरीन हॉकी खिलाड़ियों में से एक, डबल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशव दत्त (Keshav Datt) का बुधवार तड़के निधन हो गया। केशव दत्त के परिचारिका डॉली बैरागी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि 95 वर्षीय की आयु में केशव दत्त हमें छोड़ कर जा चुके हैं, दत्त के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है।
#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
Indian Hockey Legend Keshav Datt Passes Away Death News in Hindi
केशव दत्त के परिजनों ने बताया कि उनकी आयु काफी अधिक हो चुकी थी, और बढ़ती उम्र के साथ-साथ उन्हें कई बीमारियां भी हो चुके थे, जिसके चलते उनका 7 जुलाई 2021 यानी बुधवार को निधन हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके परिवार वालो ने जानकारी दी है की उनके पार्थिव शरीर को कुछ दिनों के लिए पीस हेवन (Peace Heaven) में रखा जाएगा।
The world of hockey lost one of its true legends today. Saddened at the passing away of Keshav Datt. He was a double Olympic gold medal winner, 1948 and 1952. A champion of India and Bengal. Condolences to his family and friends.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 7, 2021
केशव दत्त का जन्म 25 दिसंबर 1925 को पाकिस्तान लाहौर में हुआ था, अपनी शिक्षा और खेलकूद की पढ़ाई पश्चिमी पंजाब शहर के गवर्नमेंट कॉलेज में की थी। केशव दत्त ने अपने जीवन में काफी पदक जीते है, आपकी जानकारी के बता दे की दत्त 1948 के लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे।इसी तरह उन्होंने कई अलग-अलग तरह से भारत का नाम रोशन किया है। केशव दत्त के निधन की खबर सामने आने के बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और कई सेलिब्रिटी, नेता, खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अगर आप भी महान हॉकी प्लेयर केशव दत्त जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। मनोरंजन, पॉलिटिक्स, खेल जगत इत्यादि से जुड़ी ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज