Home शायरी केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) शायरी स्टेटस कोट्स | Kedarnath Temple (Mandir) Shayari Status Quotes...

केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) शायरी स्टेटस कोट्स | Kedarnath Temple (Mandir) Shayari Status Quotes in Hindi

ओम नमः शिवाय दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में, जैसा की आप सभी को मालूम है गिरिराज हिमालय की केदार नामक चोटी पर उपस्थित है, जहा पर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वोच्च केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग है।आपने तस्वीरें में देखा होगा की केदारनाथ मंदिर तीनो तरफ से ऊंची-ऊँची बर्फ की पहाड़ियों से ढका हुआ है, और यह सुंदर नजारा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। मंदिर के एक तरफ है करीब 22 हजार फुट ऊंचा केदारनाथ, दूसरी तरफ है 21 हजार 600 फुट ऊंचा खर्चकुंड और तीसरी तरफ है 22 हजार 700 फुट ऊंचा भरतकुंड। यही नहीं बल्कि मंदिर के निकट पांच पवित्र नदियों का संगम भी होते हैं, जिसमे मं‍दाकिनी, मधुगंगा, क्षीरगंगा, सरस्वती और स्वर्णगौरी, जो इस स्थान को और पवित्र और आध्यात्मिक बना देता है। इस लिए आज हम आपके लिए Kedarnath Temple (Mandir) Shayari Status Quotes in Hindi लेकर आये है, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है।

सोमवार (Somvar) शायरी Monday Quotes Status Shayari in Hindi & English

Best Collection of Kedarnath Temple (Mandir) Trip Quotes Shayari Status Quotes in Hindi for Social Media Post Captions | केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) उत्तराखंड शायरी स्टेटस कोट्स

Kedarnath Temple (Mandir) in Hindi

केदारनाथ में सर्दियों के समय भारी बर्फबारी होती हैं, इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए लाखों-करोड़ों लोग देश-विदेश से आते है, और इस सुंदरता को फोन में कैप्चर करने के बाद अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, लेकिन अपलोड करते समय अक्सर यह समझ नहीं आता की Kedarnath Photos के कैप्शन में क्या लिखे ? इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आये है। हमे पूरी उम्मीद है की आपको यह कलेक्शंन काफी पसंद आने वाला है।

केदारनाथ मंदिर के कपाट  दीपावली महापर्व के दूसरे दिन (पड़वा) के दिन शीत ऋतु में मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाते है, और 6 महीने तक पवित्र ज्योति जलती रहती है। 6 महीने बाद फिर केदारनाथ के कपाट खुलते हैं तब उत्तराखंड की यात्रा आरंभ होती है, और लोग देवों के देव महादेव ( भोले बाबा ) के दर्शन करते है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में शिव भगवान के अनगिनत अनुयायियों, जो उनके एक दर्शन के लिए हर वर्ष Kedarnath आते है। भगवान शिव के भक्तों का नाम अपने जीवन में एक मकसद जरूर होता है, की वह अपने जीवन में एक बार केदारनाथ धाम की यात्रा कर के आये।

ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस – Hindi Shayari on God

Best Collection of Kedarnath Temple (Mandir) Trip Quotes Shayari Status Quotes in Hindi for Social Media Post Captions | केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) उत्तराखंड शायरी स्टेटस कोट्स

लेख की शुरुआत करने से पहले हम आपको बता दे की इस लेख में आपको केदारनाथ टेंपल ( मंदिर) पर किन-किन विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले, जैसे kedarnath film Shayari, kedarnath temple Shayari, kedarnath movie Quotes, kedarnath yatra Quotes, kedarnath trip Status, kedarnath mandir Shayari, केदारनाथ मंदिर शायरी, केदारनाथ टेम्पल स्टेटस, केदारनाथ यात्रा कोट्स, केदारनाथ उत्तराखंड शायरी, केदारनाथ मन्दिर शायरी, केदारनाथ फोटो कैप्शन, केदारनाथ दर्शन स्टोरी इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।

Kedarnath Temple (Mandir) Shayari

Han Ishq k safer m tumhare sath jana chahti hu. Han main Tumhare Sath Kedarnath jana chahati hu.

Tarron se bhri chandni raat ho,Tum sang meri baithi ho, or saamne kedarnath Dham ho.

मेरे मन में बसा है बस एक ही धुन, एक ही नाम ,,
महादेव और महादेव का केदारनाथ धाम ।।
।🙏।

जब सब कुछ छूटता से दिखाई देने लगे सिर्फ भगवान काम आते है।सच्चे मन से उनका ध्यान करो बेड़ा पार लगाते है

“”तुम्हारे नाम से शुरू, मेरे नाम का प्रेम:
मेरे जीवन की अंतिम सांस तक का व्रत है….””

“सबको जाने दो तारों के शहर में,
हम तुम्हारे साथ “केदारनाथ” जाएंगे…

Kedarnath Temple (Mandir) Status

Mujhe har pal yhi ehsaas hota h Tum Sath hote ho Mere, Or Samne Kedarnath hota h.

Kedarnath ka safar ho or
Sath m Tum hamsafar ho

Tamanna h marne se pahle
Mujhe bhi ye mnjar Naseeb ho
Kedarnath ki raho se
Gujrati hawa mujhe bhi Mehsoos ho.

जिसे देख के आंखें न भर जाए,
वह सफ़र “केदारनाथ”🙏 हो,
तारो से भरी चांदनी रात हो,

हर आस को छोड़, सजदे में तेरे खुद को सौंपने आए है 🔱
Mere #mahadev देख तेरे दर केदारनाथ पे आए है 🙏🙏

Kedarnath Temple (Mandir) Quotes

Jiseke Adav se chhuta asmaan bhi h
Wahan hawa ki dhwani m bhi jaykaar h
Wo mere bhole nath ka Kedaar h.

Han hu Thoda sa jhalla sa
Mere Sath rahogi kya
Pairs to nhi le jaa sakta tumhe.
Tum mere sath kedarnath chalogi kya.

Swarg kahu ya kedarnath baat to ek hi H.

केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) शायरी

मुझे हर पल यही एहसास होता है तुम साथ होते हो और सामने केदरनाथ होता है।

केदारनाथ का सफर हो और
साथ में तुम हमसफ़र हो।

तमन्ना है मरने से पहले
मुझे भी ये मंजर नसीब हो
केदारनाथ की राहों से
गुजरती हवा मुझे भी मेहसूस हो।

स्वर्ग कहूं या केदारनाथ बात तो एक ही है।

तारों से भरी चांदनी रात हो, तुम संग मेरी बैठी हो,
और सामने केदरनाथ धाम हो।

केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) स्टेटस

जिसके अदव से छूता आसमान भी है
वहां हवा की ध्वनि में भी जयकार हैं
वो मेरे भोले नाथ का केदारनाथ है।

हां हूं थोड़ा सा झल्ला सा
मेरे साथ रहोगी क्या
Paris तो नहीं ले जा सकता तुम्हे पर
तुम मेरे साथ केदारनाथ चलोगी क्या ।

डियर ईश्क
वर्ल्ड टूर नहीं करना मुझें
तुम्हारे साथ केदारनाथ जाना हैं ।।
|| 🙏 महादेव 🙏 ||

मंजिलें तो खुश नसीब वालों को हासिल हो गयी,,,✨✨
हम तो दीवाने थे तेरे सफर में ही रह गय..!!💫💫
.
तेरे दीवाने आए हैं 🙏😍
#बाबा_महाकाल
#जय_भोलेनाथ
#हम #दिवाने #हैं #तेरे
#केदारनाथ

केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) कोट्स

हां ईश्क के सफर में तुम्हरे साथ जाना चाहती हूं,
हां मैं तुम्हरे साथ केदारनाथ जाना चाहती हूं।

जहां झरने भी शिव के नाम के बहते हैं।
जहां आकर लोग शांति पाते हैं।
उस धाम को “केदारनाथ” कहते हैं।।

हम आशा करते हैं कि केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) शायरी, स्टेटस, कोट्स लेख और इन लेख में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होंगी, अगर आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर जा कर आ चुके हैं, तो इन लेख को उनके साथ शेयर कर सकते है, ताकि वह भी अपनी तस्वीरों के कैप्शन में इन सब का इस्तेमाल कर सके। इसी तरह शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Shiv Bhagwan Facts in Hindi: भगवान शिव के खास रहस्य, जिसे आज से पहले नहीं पढ़ा होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here