Home टेक POCO F3 GT Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स,...

POCO F3 GT Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, इत्यादि की जानकारी !

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिक्ल में POCO F3 GT स्मार्टफोन का रिव्यु करने वाले है, जिसमे हम आपको बताएंगे इस फ़ोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा, और इसकी कीमत, फीचर्स, कैमरा, प्रोसेसर इत्यादि क्या होने वाले हैं ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस POCO F3 GT Smartphone Review in Hindi शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।

POCO M3 Pro 5G Smartphone Review in Hindi – जाने स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, और कीमत !

POCO F3 GT Smartphone Review, Price, Specifications, Features, Battery, Camera, etc. Information in Hindi | पोको F3 GT की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी हिंदी में

POCO F3 GT Smartphone Review in Hindi

जैसा की आप सभी को मालूम है पोको कंपनी में पिछले ही महीने अपना 5जी स्मार्टफोन POCO M3 Pro को भारतीय बाजार में पेश किया था।  लेकिन एक बार फिर कंपनी ने अपना एक और नया डिवाइस को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS पर लिस्ट किया है, जिसे देख कर यही अनुमान लगाया जा रहा है की यह Poco F3 GT स्मार्टफोन हो सकता है, यहां पर फ़ोन को लिस्ट तो कर दिया गया है, लेकिन कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Poco F3 GT स्मार्टफोन का मॉडल नंबर M2104K10C होने वाला है, और इसी मॉडल नंबर के साथ BIS वेब साइट पर फ़ोन को लिस्ट किया गया है। वैसे तो यही माना जा रहा है की इस फ़ोन को इसी साल लॉच किया जा सकता है, इसके अलावा ज्यादा कुछ खास जानकारी नहीं मिली है।

POCO F3 GT Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी जाने !

Poco F3 GT की संभावित स्पेसिफिकेशन

सोशल मीडिया पर लिक हो रही खबरों के मुताबिक Poco F3 GT स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले  मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर  मिलता है।

Poco F3 GT की संभावित कैमरा

चलिए अब बात कर लेते है, कैमरे के बारे में, Poco F3 GT स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की संभावनाएं है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस होगा।  सलीपुर वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Poco F3 GT की संभावित फीचर्स

बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 5,065mAh की  पावरफुल बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिल सकते है।

Poco F3 GT की संभावित कीमत

पोको कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में Poco F3 GT  स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया है, और ना ही कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा की है, लेकिन लीक्स खबरों के मुताबिक Poco F3 GT की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच  हो सकती है। लेकिन अभी आपको इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Poco M3 Smartphone Review in Hindi & इस कीमत और स्पेसिफिकेशन साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here