Home त्यौहार हजरत अली बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स | Hazrat Ali Quotes Shayari Status...

हजरत अली बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स | Hazrat Ali Quotes Shayari Status with Images in Hindi

आज हम बात करने वाले है हजरत अली (Hazrat Ali) के बारे में, की वह कौन थे, उनका जन्म कहा और कब हुआ था, साथ ही साथ इस लेख में हम पढ़ेंगे हजरत अली जी की बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स और भी बहुत कुछ। जिसे पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे क भजनी हजरत अली का जन्म सउदी अरब में स्थित मक्का शहर में हुआ था, जो की मुसलमानो का सबसे पवित्र स्थल हैं।यह मुहम्मद के चचेरे भाई और दामाद थे।

ईद-ए-मिलाद, क्‍यों मनाते हैं ? Prophet Muhammad Birthday Wishes Quotes Whatsapp Status DP Messages Images Pictures

Hazrat ali Quotes hindi, हजरत अली की प्यारी बाते, हज़रत अली कोट्स इन हिंदी, Hazrat ali status for whatsapp, Hazrat ali quotes about friendship, Hazrat ali ki hadees in hindi, हज़रत अली के अनमोल वचन, हज़रत अली के सुविचार

हजरत अली (Hazrat Ali) जी कौन है ?

आपको बता दे की हजरत अली  की माता का नाम फातिमा बिंत असद और पिता का नाम अबु तालिब था, बताया जाता है की यह पहले थे जिनका मक्का मदीना में जन्म हुआ था, और यही नहीं बल्कि हजरत अली को पहला मुस्लिम वैज्ञानिक भी माना जाता है, अपने समय में वह लोगो तक विज्ञान से जुड़ी जानकारी को बहुत ही अलग अंदाज़ में पहुंचाते थे। हजरत अली को मुसलमानों के चौथे खलीफा के रूप में जाने जाते हैं।

हर वर्ष हजरत अली (Hazrat Ali) जन्मदिन पर सभी मुसलमान एक दूसरे को हजरत अली के जन्मदिन की बधाई देते हैं उनके द्वारा कहि प्यारी-प्यारी को याद करते है, और साथ ही लोगो के साथ शेयर करते है। मुसलमान हजरत अली जन्मदिन पर अपने घर को सजाते है और दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं। हजरत अली का जन्म केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

आपको सभी को बता दे की हजरत अली (Hazrat Ali) जी ने लोगों को अमन और शांति का पैगाम दिया था, उन्हें स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस्लाम धर्म कत्ल और भेदभाव करने के पक्ष में नहीं हैं। साथ उनका कहना था की अपने दुश्मनों से प्रेम करो और एक ऐसा आएगा आपका दुश्मन आपका मित्र बन जाएगा। अगर आप भी हजरत अली जी के अनमोल विचारों को पढ़ना और शेयर करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए हजरत अली जी की बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स और भी बहुत कुछ लेकर आये है, जिन्हे आप निचे पढ़ सकते है।

Hindu Muslim Ekta Messages, Shayari, Status, Quotes, SMS | हिन्दू मुस्लिम एकता Images

आपको हमारे इस कलेक्शन में Hazrat ali Quotes hindi, हजरत अली की प्यारी बाते, हज़रत अली कोट्स इन हिंदी, Quotes of hazrat ali, Hazrat ali line status, Hazrat ali status for whatsapp, Hazrat ali quotes about friendship, Hazrat Ali Sayings, Hazrat ali ki hadees in hindi, Hazrat ali ke quotes, हज़रत अली के अनमोल वचन, हज़रत अली के सुविचार इत्यादि मिलने वाले है।

Hazrat Ali Quotes in Hindi

नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हैं, क्योकि हवा जब फूलो से गुज़रती हैं, तो वो भी खुशबूदार हो जाती हैं।

अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे, तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाँथ काटे जाए।

अपनी माँ से तेज़ आवाज में बात ना करे, जिसने आपको सिखाया कि कैसे बोलना है।

Hazrat Ali Shayari in Hindi

यदि आप किसी चीज को नहीं जानते हैं तो उसे जानने में कभी भी संकोच या शर्म महसूस न करें।

नफरत से भरे दिल में प्यार जगाने से, पहाड़ को धूल में बदलना आसान हैं .

धैर्य के द्वारा महान कार्य सम्पन्न होते हैं।

Hazrat Ali Status with Images in Hindi

जब ज्ञान की बात आती है तो मौन में कोई अच्छाई नहीं होती है, जिस तरह अज्ञान की बात होने पर बोलने में कोई भलाई नहीं होती है।

आपकी आत्माएं अनमोल हैं, और इसकी कीमत केवल स्वर्ग के बराबर हो सकती हैं। इसलिए, उन्हें केवल उस कीमत पर ही बेचें।

जो आपको भूल गया, उसके साथ संपर्क में रहें, और जो आपके साथ अन्याय करते हैं, उन्हें क्षमा करें, और जो आपसे प्यार करते हैं, उनके लिए प्रार्थना करना बंद न करें।

हजरत अली बेहतरीन शायरी

जीभ एक शेर की तरह है, अगर आप इसे ढीली कर देते हैं, तो यह किसी को घायल कर देगी।

यदि आप दयालुता के प्राप्तकर्ता हैं, तो इसे याद रखें। यदि आप दयालुता के दाता हैं, तो इसे भूल जाइए!

खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते हैं, लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं।

अपने अंदर के बुरे को देखें, और दूसरों के अंदर अच्छे को देखें।

हजरत अली बेहतरीन स्टेटस

ज्ञान धन से बेहतर है, ज्ञान आपकी रक्षा करता है लेकिन धन, आपको इसकी रक्षा करनी होगी।

लालच स्थायी गुलामी है।

कभी-कभी आपकी प्रार्थनाएँ स्वीकार नहीं की जाती हैं, क्योंकि आप अक्सर अनजाने में वो चीज़े मांगते हैं जो वास्तव में आपके लिए हानिकारक हैं।

हजरत अली बेहतरीन कोट्स

एक दोस्त द्वारा ईर्ष्या का मतलब उसके प्यार में दोष है।

बहुत ज्यादा आलोचना न करें। बहुत ज्यादा आलोचना, नफरत और बुरे बर्ताव की ओर ले जाती है।

किसी के नुक़सान में खुशी न दिखाएँ, क्योंकि आपके पास भविष्य में आपके लिए क्या है, इसका आपको कोई ज्ञान नहीं है।

उन पापों से डरें जो आप गुप्त रूप से करते हैं क्योंकि उन पापों का गवाह खुद न्यायाधीश है। अल्लाह से डरे। अल्लाह तुम्हारे कृत्यों को देख रहा है।

हम आशा करते है की आपक हजरत अली (Hazrat Ali) जी पर लिखा गया यह लेख जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको जवाब हां है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सप्प इंस्टाग्राम ट्विटरइत्यादि पर शेयर कर सकते है। इस तरह की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए  हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here