Home शायरी हवा (Hawa) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स | Air (Wind) Quotes Shayari Status...

हवा (Hawa) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स | Air (Wind) Quotes Shayari Status with Images in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं हवा (Air/Wind) शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इत्यादि के बारे में, साथ ही हम आपको बताएँगे की हवा का हमारे जीवन में क्या महत्व है और भी बहुत कुछ जो आज हम इस लेख में जानने वाले है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है और पढ़ते है Air Wind Shayari Status Quotes with Images in Hindi.

Nature (प्रकृति) Beautiful Quotes शायरी Slogans With Images for Whatsapp

Best Collection of Air (Wind) Quotes Shayari Status Poem with Images in Hindi for Everyone | हवा (Hawa) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता हिंदी में | Thandi Hawayein Shayari In Hindi

हर समय हम किसी ना किसी रूप में हवा को महसूस करते हैं और उसका आनंद लेते हैं। हवा में पाई जाने वाली ऑक्सीजन के बगैर हम और आप दो मिंट भी जीवित नहीं रह सकते, अगर हमारी धरती से हवा को हटा दिया जाये तो इंसानो के जीना संभव है, इस लिए इंसानों और इस धरती पर रह जनजीवन के लिए हवा बहुत मह्त्वपूण है।

बच्चे बचपन में अक्सर कागज की नाव बनाकर पानी पर हवा की शक्ति से चलाया करते थे, वही छतों पर बच्चे कई घंटों तक हवाओ में पतंग उड़ाया करते थे और मजे लिए करते है। इसी हवा से आज बिजली भी बनाई जाती है, जिसे विंड पावर कहा जाता है, और हवाओ से ही पवन चक्की चलाई जानती है यही नहीं बल्कि हवाओ के हज़ारो इस्तेमाल है, इस लिए इंसानो के जीवन में हवा का महत्व बड़ जाता है।

पतंग (Patang/ Guddi) शायरी कोट्स स्टेटस – Kite Quotes Status Shayari Image in Hindi

Best Collection of Air (Wind) Quotes Shayari Status Poem with Images in Hindi for Everyone | हवा (Hawa) पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता हिंदी में | Thandi Hawayein Shayari In Hindi

अक्सर आपने हवा का ज़िक्र कई शायरी और गानो में देखा होगा,  हवा का किरदार ही इतना मुख़्तलिफ़-उल-जिहात और मुतनव्वे है कि किसी न किसी सम्त से इस का ज़िक्र आ ही जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर हॉलीवुड इंडस्ट्री हर एक इंडस्ट्री ने आपको हवाओ पर गाने सुनने को मिल जाते है। इस लिए आज हम आपके लिए  Air Wind Shayari Status Quotes with Images in Hindi लेकर आये है। जिसके इस्तेमाल आप भी कर सकते है और होनी जरूरत अनुसार हवाओ का उल्लेख कर सकते है।

Air (Wind) Quotes with Images in Hindi

चराग़ घर का हो महफ़िल का हो कि मंदिर का
हवा के पास कोई मस्लहत नहीं होती – वसीम बरेलवी

हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी, हमीं को शम्अ जलाने का हौसला न हुआ – क़ैसर-उल जाफ़री

हवा तो है ही मुख़ालिफ़ मुझे डराता है क्या, हवा से पूछ के कोई दिए जलाता है क्या – ख़ुर्शीद तलब

तेज धूप जब सिर पर चढ़ जाता है,
तब हवा बड़ा ही गर्म हो जाता है,
जीवन का कर्म हमेशा चलता रहता है
यह तो मौसम है जो हरदम बदलता रहता है.

Air (Wind) Shayari with Images in Hindi

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी, दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी – परवीन शाकिर

कोई चराग़ जलाता नहीं सलीक़े से, मगर सभी को शिकायत हवा से होती है – ख़ुर्शीद तलब

हवा दरख़्तों से कहती है दुख के लहजे में, अभी मुझे कई सहराओं से गुज़रना है – असअ’द बदायुनी

विद्युत से चलने वाले उपकरण भी हवा देते है,
लेकिन ये बीमारी को सिर्फ बढ़ावा देते है,
इनसे पर्यावरण को प्रदूषित बनाते है,
और खुद को बड़ा बुद्धिमान बताते है.

Air (Wind) Status with Images in Hindi

इन चराग़ों में तेल ही कम था, क्यूँ गिला फिर हमें हवा से रहे – जावेद अख़्तर

नहीं है मेरे मुक़द्दर में रौशनी न सही, ये खिड़की खोलो ज़रा सुब्ह की हवा ही लगे – बशीर बद्र

उलट रही थीं हवाएँ वरक़ वरक़ उस का, लिखी गई थी जो मिट्टी पे वो किताब था वो – ज़ेब ग़ौरी

ऑक्सीजन को प्राणवायु कहा जाता है,
यह भी सबको हवा से ही मिल पाता है,
अगर हवा इतनी तेजी से प्रदूषित होगा,
बताओ यहाँ पर जीवन कैसे सम्भव होगा।

हवा (Hawa) पर शायरी हिंदी में

कौन ताक़ों पे रहा कौन सर-ए-राहगुज़र, शहर के सारे चराग़ों को हवा जानती है – अहमद फ़राज़

छेड़ कर जैसे गुज़र जाती है दोशीज़ा हवा, देर से ख़ामोश है गहरा समुंदर और मैं – ज़ेब ग़ौरी

ज़रा हटे तो वो मेहवर से टूट कर ही रहे, हवा ने नोचा उन्हें यूँ कि बस बिखर ही रहे – अली अकबर अब्बास

तेज धूप से जब धरती जलती है,
परिश्रम पसीना बनकर निकलती है,
जीवन का कितना सुखद आनंद होता है
जब मंद-मंद शीतल हवा चलती है.

हवा (Hawa) पर स्टेटस हिंदी में

मिरे सूरज आ! मिरे जिस्म पे अपना साया कर, बड़ी तेज़ हवा है सर्दी आज ग़ज़ब की है – शहरयार

हवा हो ऐसी कि हिन्दोस्ताँ से ऐ ‘इक़बाल’, उड़ा के मुझ को ग़ुबार-ए-रह-ए-हिजाज़ करे – अल्लामा इक़बाल

हवा सहला रही है उस के तन को, वो शोला अब शरारे दे रहा है – अकबर हमीदी

हवा जब गुब्बारें में समाती है,
तो बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाती है,
हवा हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है,
यह कविता हमें यही बतलाती है.

हवा (Hawa) पर कोट्स हिंदी में

अगरचे ज़ोर हवाओं ने डाल रक्खा है, मगर चराग़ ने लौ को संभाल रक्खा है – अहमद फ़राज़

ख़ुश्बू को फैलने का बहुत शौक़ है मगर, मुमकिन नहीं हवाओं से रिश्ता किए बग़ैर – बिस्मिल सईदी

फ़लक पर उड़ते जाते बादलों को देखता हूँ मैं, हवा कहती है मुझ से ये तमाशा कैसा लगता है – अब्दुल हमीद

हम आशा करते हैं कि आपको Air Wind Shayari Status Quotes with Images in Hindi आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, अगर आपके कितने दोस्त हैं परिजन को प्रकृति और हवाओं से प्यार है तो आप उसे यह आर्टिकल सोशल मीडिया के माध्यम जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी तरह के विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

बचपन शायरी स्टेटस और शायरी | Bachpan Shayari | Children Shayari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here