Home व्यवसाय Best Mutual Funds 2021 in Hindi – इस म्यूचुअल फंड ने 1...

Best Mutual Funds 2021 in Hindi – इस म्यूचुअल फंड ने 1 साल में दिया 220% का रिटर्न, जाने इसका नाम !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) के बारे में, जिसने 1 साल में तकरीबन 220% का रिटर्न दिया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि म्युचुअल फंड कई प्रकार के होते हैं जैसे कि ब्लूचिप फंड, लार्ज कैप फंड, फार्मा फंड, मिड कैप फंड वगैरह-वगैरह, लेकिन पिछले साल जिस म्यूच्यूअल फंड 220 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वह स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड है। आगे हम जाने की स्मॉल कैप म्युचुअल फंड कौन से होते हैं ?

म्यूचुअल फंड क्या है ? | What is Mutual Funds in Hindi | Mutual Fund Kya Hai ?

Best Mutual Fund To Invest, Top Mutual Fund For Investment, What Is Small Cap Mutual Fund, Difference Between Small Cap Fund or Mid Cap Fund, स्मॉल मार्केट कैप म्यूच्यूअल फंड

Best Mutual Funds 2021 in Hindi

आपकी जनकारी के लिए बता दे की म्यूचुअल फंड, अलग-अलग कंपनियों की कैपिटल के हिसाब से उनकी एक बास्केट बनाई जाती है, जिसमे आप जैसे लोग पैसा इन्वेस्ट करते है। छोटी कंपनियां जिसमें कम पैसा लगा होता उन्हें स्मॉल कैपिटल कंपनियों के तौर पर जाना जाता है। इसलिए स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ऐसी ही कंपनियों में निवेश करते हैं, लेकिन अब सवाल यह आता है की इसमें कितना रिटर्न मिल सकता है।

What is Mutual Funds in Hindi | Mutual Fund Kya Hai ?

अगर बीते पिछले 3 सालों की बात करे तो, स्मॉल मार्केट कैप म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) ने सामान्य प्रदर्शन किया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर इस कैटेगरी को म्यूच्यूअल फंड पिछले साल से टॉप कैटेगरी में बने हुए है। इस प्रकार के अन्य म्यूच्यूअल फंड की बात करें तो औसतन इनवर्टर को 120% का रिटर्न मिला है, वही स्मॉल मार्केट कैप म्यूच्यूअल फंड के कुछ टॉप परफॉर्मर Mutual Funds ने 220 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

कौन-कौन है टॉप परफॉर्मर ?

पिछले साल जिस स्मॉल मार्केट कैप म्युचुअल फंड का टॉप परफॉर्मेंस रहा है वह ‘क्वांट स्मॉल कैप फंड’ का रहा है, जिसने 1 साल में 217 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि कोटक स्मॉल कैप फंड 139% रिटर्न के साथ दूसरा सबसे अच्छा परफॉर्मर रहा, और भी ऐसे काफी स्मॉल मार्केट कैप म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) है, जिसमे आप पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं, जिसके लिए आप Upstox का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। निचे लिंक दिया है, जिस पर आप क्लिक करके फ्री में डिमैट अकाउंट खोल सकते है।

Open Demat Account With Upstox

Open Demat Account With Groww

1 COMMENT

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।

    Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here