दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कोरोना वैक्सीन के 2 टीके लगवाने क्यों जरूरी है। ऐसा सब लोग क्यो बोलते हैं कि 2 टिके लगवाने जरूरी है, इस सवाल का जवाब आज आपको बताने वाले हैं। सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि भारत मे कोरोना के 2 टीके मौजूद हैं। पहली को वैक्सीन और दूसरी है कोविड शील्ड, ये जानकारी आज हर कोई जानता है। ये भी बताना चाहते हैं कि जो कंपनी की वैक्सीन आपने पहले लगवाई थी वही कंपनी की दूसरी बारी में लगवाना जरूरी होता है। आगे जानकारी काफी लंबी है।
COVID Vaccine Registration Process for 18+ Step By Step in Hindi & कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन?
Why should 2 vaccines of Corona vaccines be applied?
जब हम पहला टीका लगवाने जाते हैं तो, लगवाने के बाद हमारी बॉडी जो है थोड़ा कमजोर महसूस करती है। लेकिन साथ साथ ही हमारे बॉडी में कुछ ऐसी चीजें पैदा होने लगती है, जोकि धीरे धीरे हमारी बॉडी को वायरस से लड़ने के योग्य बनाने लगती है, यानी कि एन्टी बॉडीज बनने लगती है । अब पहली लगवाने के बाद हमे कुछ हफ्ते का इंतजार करना पड़ता है, और फिर same कंपनी का दूसरा डोज लगवाना पड़ता है। इसके बाद हमारी बॉडी जो है वो वायरस से बेहतरीन तरीके से लड़ने में हमारी मदद करती। लेकिन इसके बाद में कौन सी समझदारी वाला कार्य करना चाहिए।
Co-WIN Coronavirus Vaccine App Review in Hindi & कैसे कोविन ऐप डाउनलोड करे और कैसे इस्तेमाल करें ?
2 टीके लगने के बाद हमे ये नही सोचना चाहिए कि हम एकदम सही हो चुके हैं। भीड़ भाड़ में आराम से घूम सकते हैं, ये सोच आपकी गलत है। 2 टीके लगने के बाद भी हमे मास्क, और सामाजिक दूरी को बनाये रखना चाहिए। 2 टीके लगने के बाद आपकी जो बॉडी है उसमें इम्युनिटी लेवल काफी ज्यादा बढ़ जाता हैं, और आपकी बॉडी जो है वो जरा से इन्फेक्शन का सामना आसानी से कर सकता है। यानी कि टिका लगने के बाद वायरस का थोड़ा बहुत असर होता है, और एक इंसान जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाता है। तो दोस्तो आज हमने आपको विस्तार में समझाया है कि टीके के 2 डोज लगवाना क्यों जरूरी होता है। इससे हमारी बॉडी में एन्टी बॉडीज बनना शुरू हो जाती हैं।