Home मनोरंजन Paro Ullu Web Series Review in Hindi, पारो वेब सीरीज़ की कहानी...

Paro Ullu Web Series Review in Hindi, पारो वेब सीरीज़ की कहानी के साथ सभी एपिसोड ऑनलाइन कैसे देखे ?

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट Hindi.DekhNews.Com पर, आज हम इस आर्टिकल में कुकू ओरिजिनल एप की एक और लेटेस्ट वेब सीरीज़ पारो (Paro) का हिंदी रिव्यु करने वाले है, साथ ही आपको आगे जानने को मिलेगा कि कैसे आप इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड को ऑनलाइन देख सकते हैं, सीरीज़ की कहानी क्या होने वाली है, सीरीज़ में काम कर रही है कास्ट और एक्टर्स का नाम क्या है, कब रिलीज किया जाएगा, इसी प्रकार के ढेरों सवालों के जवाब जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Paro Ullu Originals App Web Series Review in Hindi, How to Watch All Episodes Online with Paro Web Series Story, Cast, Actress Name, Release Date | पारो वेब सीरीज़ रिव्यु

Paro Ullu Web Series Review in Hindi

मौजूदा मार्केट में वैसे तो फिल्मी और मैसेज देखने के लिए कई बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिन पर आपको एक से बढ़कर एक बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलती है, लेकिन इसी बीच उल्लू जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है। आज उल्लू प्लेटफार्म पर लाखों यूजर वेब सीरीज देखते हैं और उनका लुफ्त उठाते हैं।

Paro Ullu Web Series Release Date

उल्लू ओरिजिनल एप पर अब जो वेब सीरीज आने जा रही है उसका नाम पारो (Paro) है, जोकि उल्लू एप्लीकेशन पर 18 मई 2021 को रिलीज होने जा रही है, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि उल्लू के ऑफिसर यूट्यूब चैनल पर पारो वेब सीरीज का ट्रेलर लांच कर दिया गया है, जिसे अब तक तकरीबन 5 लाख बार देखा जा चूका है और 10,000 से अधिक लाइक ट्रेलर पर अभी तक आचुके है। जो इस बात की ओर इशारा करता है कि यूजर्स को पारो वेब सीरीज बेहद पसंद आ रही है और वह इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आपका यह इंतज़ार 18 मई को समाप्त होने जा रहे हैं। पारो वेब सीरीज के सभी एपिसोड को देखने के लिए आपको क्या करना होगा यहां हम आपको आगे बताएंगे !

Paro Web Series Cast & Actress Name

उल्लू ओरिजिनल की अपकमिंग पारो वेब सीरीज में वैसे तो कई कलाकार देखने को मिलने वाले हैं, लेकिन फीमेल लीड एक्टर की बात करें तो आपको लीना जुमानी (Leena Jumani) मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाली है, सीरीज़ में लीना अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली है, जिसकी एक झलक आप ट्रेलर में भी दे सकते हैं।

कैसे आप पारो वेब सीरीज के सभी एपिसोड को ऑनलाइन देख सकते हैं ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उल्लू ओरिजिनल 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आप सभी वेब सीरीज़ देख सकते है।अगर उल्लू के सबसे कम कीमत वाले प्लान की बात करें तो वह मात्र ₹36 का है जो आपको 7 दिनों के लिए मिलता है, वही सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें तो 1 साल का प्लान आपको ₹252 में मिलता है, जिसमें आपको अनलिमिटेड डाउनलोडिंग की सुविधा भी मिलती है।

Paro Ullu Originals App Web Series Review in Hindi, How to Watch All Episodes Online with Paro Web Series Story, Cast, Actress Name, Release Date | पारो वेब सीरीज़ रिव्यु

Paro Ullu Web Series Story

पारो वेबसाइट की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि बेहद सुंदर है लेकिन उसका एक नशेड़ी पिता भी है। चंद पैसों के लिए वह अपनी बेटी की शादी किसी अन्य लड़के से करवा देता है। सभी रीति-रिवाजों के साथ लड़की की शादी लड़के से हो जाती है उनका परिवार बहुत खुस दिखाई देता है, शादी के अगले दिन लड़की अपने मायके आती है। और वह लड़की किसी अन्य लड़के से शादी कर लेती है यह बात जब पहले पति के घर वाले को पता लगती है। तो वह हैरान हो जाते हैं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह लड़की लुटेरी है या फिर इस वेब सीरीज़ में डबल रोल देखने को मिलने वाले। यह जानने के लिए आपको 18 मई 2021 को Ullu App पर वेब सीरीज़ को देखना होगा।

निष्कर्षण

Paro Web Series Review में हमने जाना की कौन-कौन से एक्टर कौन सी भूमिका निभाने वाले हैं, कब रिलीज किया जाएगा, कैसे हैं आप ऑनलाइन देखते हैं, और सीरीज़ की कहानी क्या है ? जिसे आप ऊपर पढ़ सकते है। अगर आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के लिए फायदेमंद हो सकती है तो उसे आप यह आर्टिक्ल शेयर कर सकते है ऐसा करके आप हमे भी सपोर्ट कर सकते हैं। इसी तरह लेटेस्ट वेब सीरीज के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here